Site icon News Ganj

आम आदमी को लगा झटका, महीने के पहले दिन बढ़े गैस सिलिंडर के दाम

LPG

LPG

नई दिल्ली। एक बार फिर आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। अक्टूबर महीने के पहले दिन ही रसोई गैस के दाम बढ़ गए है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 43.5 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल सिलेंडर बढ़कर 1,736.5 रुपये हो गया है। पहले दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1,693 रुपये था।

कोलकाता में भी कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1,770.5 रुपये से बढ़कर 1,805.5 रुपये हो गया है। चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी की कीमतें 1,831 रुपये से बढ़कर 1,867.5 रुपये हो गई हैं। मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1,685 रुपये के भाव पर मिल रहा है। वहीं 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

1 सितंबर को घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में की थी बढ़ोतरी

बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 सितंबर को घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी कर दी थी। देश की राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर का दाम 884.5 रुपये है। वहीं मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में रसोई गैस की कीमत क्रमश: 884.5 रुपये, 911 रुपये और 900.5 रुपये है।

1 जुलाई को भी घरेलू सिलेंडर की कीमतों में की थी बढ़ोतरी

बता दें कि पिछले महीने 1 जुलाई को रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। उस दौरान सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की थी। दूसरी ओर कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 84.50 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। जुलाई में कीमतों में बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत 834.5 रुपये हो गई थी। मुंबई में भी कीमत 25.50 रुपये बढ़कर 834.5 रुपये हो गई थी। वहीं कोलकाता और चेन्नई में दाम बढ़कर क्रमश: 861 रुपये और 850.5 रुपये हो गया था।

1 जून को कमर्शियल सिलेंडर दाम में की थी कटौती

बता दें कि इंडियन ऑयल की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 122 रुपये की कटौती की गई थी। हालांकि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस की कीमतों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया था। 1 जून को दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम घटकर 1,473.50 रुपये हो गया था, जबकि पहले इसका दाम 1,595.50 रुपये था। 1 जून को मुंबई में व्यवसायिक रसोई गैस का दाम 1,545 रुपये से घटकर 1,422.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया था। कोलकाता और चेन्नई में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम घटकर क्रमश: 1,544.50 रुपये और 1,603 रुपये हो गया था, जबकि पहले इन दोनों शहर में कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1,667.50 रुपये और 1,725.50 रुपये था।

बढ़ सकते हैं सीएनजी-पीएनजी के भी दाम
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्राकृतिक गैस की कीमत में 62 फीसदी का इजाफा किया है। गुरुवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में इसकी जानकारी दी गई। जानकारी के अनुसार केंद्र ने यह कदम अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ने के बाद उठाया है। बता दें कि प्राकृतिक गैस से उर्वरक का निर्माण होता है, पावर प्लांट संचालित किए जाए हैं और इसे सीएनजी में भी बदला जाता है। इस फैसले के बाद सीएनजी, पीएनजी और उर्वरकों की कीमत में भी तेजी आने के आसार हैं।

Exit mobile version