नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शनिवार सुबह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। तीनों दलों ने राज्यपाल के फैसले को असंवैधानिक करार देने की मांग है।
#MaharashtraGovtFormation
में सीएम @Dev_Fadnavis और @AjitPawarSpeaks को शपथ दिलाने को लेकर @ShivSena , @NCPspeaks और @INCIndiaLive सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी में। वकील सुप्रीम कोर्ट पहुंचे जल्द से जल्द याचिका पर सुनवाई की करेंगे मांग @ABPNews pic.twitter.com/04jZg7tnE8— Ankit Gupta (@ReporterAnkitG) November 23, 2019
इसके साथ ही कहा है कि शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका दिया जाए। शिवसेना के एक पदाधिकारी ने कहा कि पार्टी ने सर्वोच्च न्यायालय में राज्यपाल के खिलाफ एक रिट याचिका दायर की है।
आठ विधायकों ने अजित पवार का साथ छोड़ा, शरद पवार की बैठक में पहुंचे
बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार सुबह देवेंद्र फडणवीस के साथ-साथ एनसीपी के बागी नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी। अजित पवार के फैसले पर शरद पवार ने कहा कि बीजेपी के साथ जाने का फैसला उनके भतीजे का व्यक्तिगत निर्णय है न कि पार्टी का है। राजभवन में तड़के हुए शपथ ग्रहण समारोह के बारे में लोगों को आभास भी नहीं हुआ।
राज्य में राष्ट्रपति शासन हटाने के तुरंत बाद शपथ ग्रहण समारोह हुआ। महाराष्ट्र में 12 नवंबर को राष्ट्रपति शासन लगाया गया था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्र का शासन हटाने के लिए घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए और इस संबंध में एक गजट अधिसूचना तड़के पांच बजकर 47 मिनट पर जारी की गयी।