Site icon News Ganj

शीला के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, अक्षय सहित कई एक्ट्रेस ने दी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड डेस्क। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित का 81 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन से बॉलीवुड में शोक लहर है। अक्षय कुमार, मधुर भंडारकर और कंगना रनोट समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त कीं।

ये भी पढ़ें :-ट्विटर पर वायरल हुई तस्वीर, सिगरेट फूंकती नजर आईं प्रियंका चोपड़ा 

कंगना रनोट- ‘शीला दीक्षित जी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। भगवान इस मुश्किल समय में परिवार, दोस्तों और प्रियजनों को ताकत दे। उनकी आत्मा को शांति मिले।’

अक्षय कुमार का ट्वीट- ‘शीला दीक्षित जी के निधन के बारे में जानकर बेहद दुखी हूं। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान दिल्ली को प्रभावी रूप से बदला है। उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना…’

मधुर भंडारकर- ‘दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। वह बहुत अच्छी नेता थीं, उन्हें बुनियादी ढांचे और विकास के साथ दिल्ली का चेहरा बदलने के लिए याद किया जाएगा।’

Exit mobile version