Site icon News Ganj

टी20 क्रिकेट में शिखर धवन ने रचा इतिहास, इस मामले में बने पहले बल्लेबाज

Shikhar

Shikhar

नई दिल्ली: गुजरात टाइटंस के खिलाफ पंजाब किंग्स के कल शाम को हुए खेल के दौरान, उनके सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एक मील के पत्थर तक पहुंच गए, जिसे कोई अन्य भारतीय नहीं पहुंचा सका। शिखर धवन टी20 में 1000 चौके लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज (Indian batsman) बने। इस खेल से आगे, शिखर धवन के नाम पर 997 चौके थे, और उनकी पिछली रात की पारी के दौरान उनके तीसरे चौके ने उन्हें इस बेंचमार्क तक पहुंचने में मदद की, विराट कोहली वर्तमान में सबसे अधिक टी 20 चौकों के साथ भारतीयों के दूसरे स्थान पर हैं। अब तक 917 चौके और उसके बाद रोहित शर्मा हैं जिनके नाम 875 चौके हैं।

यह भी पढ़ें: संकट में इमरान, अगले प्रधानमंत्री पद के लिए शरीफ बने उम्‍मीदवार

क्रिस गेल ने टी20 में सबसे ज्यादा चौके 1132 चौकों के साथ बनाए हैं, इसके बाद दूसरे खेल में एलेक्स हेल्स ने 1054 चौके लगाए हैं। डेविड वॉर्नर ने टी20 में 105 के साथ तीसरे सबसे अधिक चौके लगाए हैं और एरोन फिंच उनसे सिर्फ 1 चार पीछे हैं क्योंकि उन्होंने टी 20 में 104 चौके लगाए हैं।

यह भी पढ़ें: गर्मी से बेहाल चालक ने निकाला जुगाड़, रिक्शा को बनाया गार्डन

Exit mobile version