वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर में शहनाइयां गूंजेंगी और बाबा विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) अब आपके विवाह के साक्षी भी बनेंगे। काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने इसका पूरा खाका तैयार कर लिया है और आने वाले कुछ दिनों में बाबा विश्वनाथ (Baba Vishwanath) को साक्षी मानकर उनके सामने सात फेरे ले सकेंगे। कम खर्च में मंदिर प्रशासन लोगों को इसके लिए हॉल मुहैया कराएंगे। इस हॉल में वैवाहिक कार्यक्रम के अलावा मुंडन और दूसरे सामाजिक काम भी हो सकेंगे।
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि विश्वनाथ धाम के निर्माण के बाद लगातार सेवाओं का विस्तार हो रहा है और अब यहां विवाह और दूसरे सामाजिक कार्य भी विश्वनाथ धाम में हो सकेंगे। वहीं, कुछ पाबंदियों के बीच धाम में लोग सात फेरे लेकर अपने विवाह को यादगार बना सकेंगे।
14 अहम प्रस्तावों पर योगी कैबिनेट की मुहर, बनेंगे चार डाटा सेंटर पार्क
एक प्राइवेट कम्पनी के माध्यम से इसकी बुकिंग का काम किया जाएगा। इसके लिए कई सारे कम्पनियों ने रुचि दिखाई है और भी कम्पनियां इसके लिए आगे आ रही हैं। हालांकि इन आयोजनों में डीजे के साथ और भी कई सारी पाबंदियां होंगी। विवाह के कार्यक्रम के दौरान मेहमानों को शुद्ध भोजन ही मिलेगा। इसके अलावा कोई भी ऐसा काम नहीं होगा जो मंदिर की गरिमा के विपरीत हो।