Site icon News Ganj

प्रधानमंत्री मोदी के बधाई संदेश पर शहबाज शरीफ ने दिया जवाब

Prime minister

Prime minister

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री (Prime minister) के रूप में शहबाज शरीफ ने सोमवार को शपथ ली, जिससे राजनीतिक अनिश्चितता समाप्त हो गई। अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से इमरान खान के अपदस्थ होने के बाद शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। भारत (India) और पाकिस्तान को ना सिर्फ क्षेत्रीय शांति सुनिश्चित करनी चाहिए, बल्कि अपने लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बधाई संदेश का जवाब देते हुए यह बात कही।

शरीफ ने प्रधानमंत्री चुने जाने के तुरंत बाद भारत के साथ फिर से मित्रता की पेशकश की और अपने पहले भाषण में कहा कि कश्मीर मुद्दे के समाधान से ही दोनों देश अपने यहां की गरीबी और रोजगार जैसी साझा समस्याओं पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। पीएम मोदी ने सोमवार को ट्विटर पर शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी और कहा कि भारत क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता चाहता है जो आतंकवाद से मुक्त हो।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक, ‘जनसभा’ में फेंका गया बम

इसके जवाब में शरीफ ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, “बधाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद. पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगी संबंध चाहता है। जम्मू-कश्मीर सहित सभी विवादों का शांतिपूर्ण समाधान बेहद जरूरी है।” उन्होंने आगे कहा, ‘आतंकवाद से लड़ने में पाकिस्तान का बलिदान जगजाहिर है। आइए शांति सुनिश्चित करें और अपने लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास पर ध्यान दें।”

यह भी पढ़ें: 15-17 आयु वर्ग के 93 प्रतिशत किशोर लगवा चुके हैं टीका

Exit mobile version