नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ यूपी पुलिस ने बीते शनिवार को धक्का-मुक्की की थी। इसको लेकर बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा का रिएक्शन आया है।
the ‘Beti’#PriyankaGandhiVadra of the most prominent #NehruGandhi family in the country, when she was going to see the families of those who were killed, shot dead, arrested including the family of the former IPS officer's family during the #CAAprotests in Lucknow.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 29, 2019
शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ट्वीट के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि “सर, विनम्रता से, मैं आशा करता हूं, कामना करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि शांति, सुरक्षा, एकता के लिए विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा के लिए आपके अच्छे भाव लोगों पर हावी रहें। आपका सबसे चर्चित स्लोगन ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ आपके उपदेशों के विपरीत हैं।
her in most shameful manner. This is highly condemnable. Despite the misconduct Priyanka went ahead on a two wheeler to meet the concerned person with commitment & dedication. Bravo! Kudos to her. This is for your perusal, action & reaction. Aise, damage control nahin hota Sir.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 29, 2019
शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट करते हुए आगे कहा कि पुलिस ने बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ दुर्व्यवहार किया, जो की देश के प्रसिद्ध ‘गांधी नेहरू’ परिवार से ताल्लुक रखती हैं। ये सब तब हुआ जब वह लखनऊ में CAA विरोध के दौरान मारे गए, गिरफ्तार किए गए परिवारों से मिलने जा रही थीं। इसमें पूर्व आईपीएस के परिवारवाले भी शामिल थे। वह भी लोकतंत्र में, यह सोच भी नहीं सकता कि आम जनता किन परिस्थितियों का सामना करती होगी।
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि सबसे पहले, आपने VIP की सुरक्षा को धीरे-धीरे हटाया व घटाया, लेकिन निश्चित रूप से अपनी सुरक्षा को बढ़ा दिया है। फिर गांधी परिवार के SPG कवर को हटा दिया और अब आपके सरकार के निर्देशों के तहत यूपी पुलिस ने उनसे इस तरह का दुर्व्यवहार किया है। यह बेहद निंदनीय है।
Aren’t we crossing the line/ going too far as we are approaching the new year. What’s in store for all of us in the new year only God knows? Long Live Democracy! Jai Hind.#ShashiTharoor #RandeepSinghSurjewala #RajeevShukla#Congress
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 29, 2019
शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ हुए इस बर्ताव के साथ भी वह टू-व्हीलर पर प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ उन लोगों से मिलने गईं। यह आपके जोखिम, कार्रवाई और प्रतिक्रिया के लिए है। ऐसे क्षति नियंत्रण नहीं होता सर। जितना हम न्यू ईयर के नजदीक जा रहे हैं उतनी ही हम अपने हदें पार कर रहे हैं। नए साल में हम सभी के लिए क्या है जो केवल भगवान ही जानता है? लंबे समय तक लोकतंत्र! जय हिन्द। शत्रुघ्न सिन्हा के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।