नई दिल्ली। कांग्रेस नेता शशि थरूर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार थरूर चर्चा में हैं अपनी 1989 में लिखे एक उपन्यास ‘दि ग्रेट इंडियन नॉवेल’ की वजह से। ‘दि ग्रेट इंडियन नॉवेल’ थरूर का एक व्यंग्य उपन्यास है। इसमें उन्होंने महाभारत के पात्रों को भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन और 1947 के बाद के तीन दशकों के समयकाल में उतारा था। इस उपन्यास के प्रकाशन के समय कुछ आलोचकों ने भी इसपर आपत्ति जताई थी।
ये भी पढ़ें :-सपा-बसपा गठबंधन को झटका, गोरखपुर से सांसद प्रवीण निषाद बीजेपी में शामिल
आपको बता दें चौकीदार शिल्पा नायर ने ट्वीट कर शशि थरूर से सवाल किया, ‘आपने लिखा है कि नायर महिलाओं के कई प्रेमी होते थे और वह अपने पति को कमरे में तभी आने देती थीं जब वह किसी और के साथ नहीं होती थीं। इस एक पैराग्राफ से आपने सभी नायर महिलाओं को एक ही श्रेणी में रख दिया और उर उनके सम्मान की बलि चढ़ा दी। सवाल यह है कि किस मुंह से आप हमसे वोट मांग रहे हैं?’
ये भी पढ़ें :-‘मेरा भाई बहादुर है,आप लोग उनका ध्यान रखें’ -प्रियंका गांधी
जानकारी केई मुताबिक शिल्पा के इस सवाल पर शशि थरूर ने कहा, ‘यह एक बकवास है जिसे चैकीदार मेरे निर्वाचन क्षेत्र में फेसबुक, व्हाट्सऐप और ट्विटर के माध्यम से फैला रहे हैं। मेरे 1989 में लिखे गए उपन्यास दि ग्रेट इंडियन नॉवेल के एख काल्पनिक चरित्र के वक्तव्य को तोड़-मरोड़ कर नायर महिलाओं के प्रति मेरे आज के विचारों का रूप देने की कोशिश की जा रही है।’