Site icon News Ganj

मानवता शर्मसार! नहीं मिली एम्बुलेंस, बाइक पर ले गया पिता का शव

Ambulance

बाराबंकी: यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी (Barabanki) जिले से मानवता (Humanity) को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां के हैदरगढ़ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एम्बुलेंस (Ambulance) नहीं मिलने पर एक शख्स को अपने पिता का शव बाइक पर बिठाकर घर ले जाना पड़ा। सुबेहा थाने क्षेत्र के रजवापुर थलवारा गांव के रहने वाले 55 वर्षीय शिवशंकर गौतम को टीबी की गंभीर बीमारी थी।

सोमवार को अचानक गौतम की तबीयत बिगड़ गई उसे लेकर सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचे, यहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया, लेकिन हालत बिगड़ने से कुछ ही देर में मौत हो गई। इसके बाद उनके परिजनों ने एम्बुलेंस के लिए 108 नंबर पर कॉल किया, जहां बताया गया कि शव को ले जाने के लिए सीएचसी पर एंबुलेंस नहीं है।

यह भी पढ़ें : अपने डाइट में शामिल करें प्रोटीन से भरा अंडा पराठा

परिजन शव ले जाने के लिए वाहन ढूंढते रहे, लेकिन कही नहीं मिला तो मृतक के बेटे ने गांव के एक अन्य शख्स को फोन कर बाइक लेकर आने को कहा. फिर उसकी बाइक पर अपने पिता के शव को किसी तरह बिठाकर घर लेकर पहुंचा। इस मामले की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें : तीनों MCD के विलय वाले बिल पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

Exit mobile version