मुंबई। हॉलीवुड सिंगर शकीरा (Shakira) पूरी दुनिया में अपनी गायिकी, अपने डांस और अपनी परफॉरमेंस से आज भी तहलका मचा देती हैं। शकीरा (Shakira) का मंगलवार दो फरवरी को बर्थडे है। 2 फरवरी 1977 को कोलंबिया में जन्मीं शकीरा (Shakira) आज पूरी दुनिया में मशहूर हैं।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
44 साल की उम्र में भी शकीरा अपने हुस्न से लोगों के दिलों पर वार करती हैं। ‘Whenever, whereever’ और ‘Hips don’t lie’ जैसे गानों से मशहूर हुई इस बेजोड़ गायिका की डांस वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल भी होती रहती है। शकीरा को लैटिन म्यूजिक की क्वीन भी कहा जाता है।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
योगी सरकार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 IAS अफसरों का किया तबादला
बता दें कि लैटिन अमेरिका की रहने वाली इस गायिका, संगीतकार और परफॉर्मर के शुरुआती गाने मशहूर नहीं हुई थीं, लेकिन 1998 में उनके स्पेनिश गाने ने धूम मचा दी। इसके बाद से शकीरा के प्रशंसकों ने उन्हें बुलंदी के एक से बढ़कर एक मुकाम तक पहुंचाया। शकीरा ने साल 2010 में फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में ‘वाका वाका’ गाना गाया था जो खूब मशहूर भी हुआ।
Instagram पर यह पोस्ट देखें