Site icon News Ganj

शहिद मेजर की पत्नी के हौसले को सलाम, लेफ्टिनेंट बन दी थी पति को श्रद्धांजलि

लखनऊ डेस्क। उग्रवादियों के हमले में आर्मी मेजर प्रसाद महादिक, अरुणाचल प्रदेश के तवांग में पोस्टेड थे, जहां दिसंबर 2017 में वह शहीद हो गए थे। इस पर ‘मेरे पति हमेशा मुझे खुश और हंसता हुआ देखना चाहते थे। मैं उनके लिए कुछ करना चाहती थी और इसी वजह से मैंने आर्मी में जाना चुना।’

ये भी पढ़ें :-छात्रा बोली- शिकायत की तो उन्नाव पीड़िता की तरह कोई करा देगा एक्सीडेंट, एएसपी निशब्द 

आपको बता दें महाराष्ट्र के शहिद मेजर कौस्तुभ राणे की पत्नी कनिका सेना में शामिल होने जा रही हैं। पिछले साल अगस्त मे कश्मीर में आतंकि’यों के साथ मुठभेड़ में कौस्तुभ शहिद हुए थे। कनिका ने पति के शहा’दत के महज 10 महीनों के भीतर ही सेना ज्वाइन करने जा रही है।

ये भी पढ़ें :-तीन तलाक बिल: मुस्लिम महिलाओं की जिंदगी में आया नया सवेरा, मोदी को धन्यवाद 

जानकारी के मुताबिक गौरी ने कहा, ‘मैंने यह तय कर लिया था कि पति की ही यूनिफॉर्म और स्टार्स को पहनूंगी। यह अब हम दोनों का यूनिफॉर्म होगा। अब चेन्नै की ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी में ट्रेनिंग के बाद मैं अगले साल आर्मी में बतौर लेफ्टिनेंट जॉइन करुंगी। इसी जगह पर मेरे पति ने भी ट्रेनिंग ली थी और अब मैं भी उन्हीं की तरह से कड़ी ट्रेनिंग से गुजरने के लिए तैयार हूं।’

Exit mobile version