AK Sharma

नाले व नालियों की सफाई पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी: एके शर्मा

60 0

लखनऊ। प्रदेश के नगरीय निकायों में बरसात के दौरान सड़कों एवं गली व मोहल्लों में सीवर का पानी न भरे तथा नाले व नालियों के चोक होने से शहरों में कहीं पर भी जलभराव की समस्या न पैदा हो, इसके लिए निकायों की सीवर प्रणाली के कार्यों में तेजी लाने तथा नाले/नालियों की तलछट सफाई व निकले कचड़े के उठान में और गति लाने के निर्देश नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा (AK Sharma) ने अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि शहरों में कहीं पर भी कार्यों में लापरवाही के कारण बरसात में जलभराव की स्थिति न पैदा हो, जिससे आम नागरिकों को समस्याओं का सामना करना पड़े। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि निकायों के नाले-नालियों के सफाई कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही एवं उदासीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। निकायों में सीवर व्यवस्था के प्रबन्धन के लिए उचित कदम उठाये जाएं। बरसात में सीवर के पानी की गंदगी से लोगों को बीमारियों का सामना न करना पड़े।

नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) शुक्रवार को जलनिगम फील्ड हॉस्टल ‘संगम’ में जल निगम और निकाय अधिकारियों के साथ सीवर व्यवस्था, जल निकासी, नाले/नालियों की सफाई आदि कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने 120 एमएलडी जीएच कैनाल एसटीपी के समय पर चालू न तथा 03 महीने लेट होने पर नाराजगी व्यक्त की और जल निगम के प्रबन्धक को निर्देशित किया कि इस एसटीपी के समय से चालू न होने पर इस क्षेत्र में सीवर का पानी सड़कों, गलियों व मोहल्लों में न भरे इसके लिए सम्पूर्ण तैयारी 03 दिन के भीतर की जाए और यहां स्थापित पम्पिंग स्टेशन चालू हालात में रहे।

उन्होंने (AK Sharma) नगर आयुक्त लखनऊ एवं महाप्रबन्धक जलकल को कार्यों की निगरानी करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आलमबाग, राजाजीपुरम, कुकरैल, भरवारा जोन-1 पुराना लखनऊ, कैसरबाग, वजीरगंज में स्थापित सीवर व्यवस्था के प्रगति कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी निकायों के सीवर सिस्टम के कार्यों में तेजी लायी जाए और इन कार्यों की नियमित मॉनीटरिंग करने के निर्देश महाप्रबन्धक जलकल को दिए।

सफाई कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही व शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी

नगर विकास मंत्री (AK Sharma)  ने कहा कि सभी निकाय अपने क्षेत्रों में नाले/नालियों की तलछट सफाई, इसके आसपास उगी झाड़ियों की सफाई तथा निकले हुए कचरे को हटाने में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने सभी निकाय कार्मिकों को निर्देशित किया कि नाले-नालियों के 72 घण्टे की सफाई अभियान में मैनपावर और मशीनरी का अधिक से अधिक प्रयोग कर बरसात के समय होने वाले जलभराव के संकट से लोगों को राहत प्रदान करने के कार्य में युद्धस्तर पर जारी रखें। उन्होंने नोडल ऑफिसरों को सफाई कार्यों की नियमित मॉनीटरिंग करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में नगर आयुक्त लखनऊ इन्द्रजीत सिंह, महाप्रबन्धक जलकल तथा जल निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सफाई व्यवस्था और सीवरेज सिस्टम के कार्यों को कर रही कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Post

Diabetic Retinopathy Treatment Center

डायबिटिक मरीजों के लिए योगी सरकार स्थापित करेगी रेटिनोपैथी ट्रीटमेंट सेंटर

Posted by - May 5, 2022 0
लखनऊ। प्रदेश में जल्‍द ही योगी सरकार डायबिटिक रेटिनोपैथी ट्रीटमेंट सेंटर (Diabetic Retinopathy Treatment Center ) की स्‍थापना करने जा रही…
Azam Khan

सपा नेता पर ईडी की मुसीबत, इस मामले में आजम खान और परिवार को किया तलब

Posted by - July 5, 2022 0
नई दिल्ली: मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के निर्माण से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 15 जुलाई से…