Swachhata Maha Kumbh

सफाई का संदेश देने निकली एलईडी वैन, खिलाड़ियों ने मारे स्वच्छता के छक्के

30 0

प्रयागराज : महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh) की भव्यता और स्वच्छता को समृद्ध बनाने के लिए नगर निगम युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। शहर को स्वच्छ रखने के प्रयासों की ओर एक कदम और आगे बढ़ाते हुए और स्वच्छता का महासंदेश देने के लिए नगर निगम, प्रयागराज की ओर से सात दिवसीय महाकुम्भ स्वच्छता (Swachhata Maha Kumbh) कार्यक्रम का आयोजन आज (बुधवार) 25 दिसंबर से किया गया है। कार्यक्रम का आगाज सुभाष चौराहे से महापौर गणेश केसरवानी ने ‘स्वच्छता महाकुम्भ’ (Swachhata Maha Kumbh) एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर किया । इस दौरान अपर आयुक्त दीपशिखा पाण्डेय, जोनल अधिकारी संजय ममगाई , पार्षद अमित सिंह बब्लू, पंकज जायसवाल, सोनिका जायसवाल, किरण जायसवाल, प्रीती अनिल गुप्ता, विश्वास रावत, बबलू रघुवंशी, सोनू पाठक मौजूद रहे। इनके अलावा राजू पाठक, बृजेश मिश्रा, सुभाष वैश्य, हिमालय सोनकर व अन्य भी उपस्थित रहे ।

बांटी गई चॉकलेट्स, दिए डस्टबिन और जूट के बैग

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी, जिसमें शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का सन्देश दिया गया। इस दौरान नन्हे-मुन्नों के कदम भी खूब थिरके। इसके बाद नगर निगम की ओर से बच्चों और आमजन को चॉकलेट्स, डस्टबिन, जूट और कपड़े के बैग देकर उन्हें स्वच्छता अपनाने और पॉलीथीन का उपयोग न करने की अपील की गई

इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल लोगों ने स्वच्छता की शपथ भी ली। कार्यक्रम में महापौर गणेश केसरवानी ने लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि नगर निगम शहर को साफ-स्वच्छ बनाने का हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में इस सात दिवसीय महाभियान की शुरुआत की गई है । शहर के प्रत्येक नागरिक को इस अभियान से जोड़ने के लिए हमारी ‘स्वच्छता महाकुम्भ’ (Swachhata Maha Kumbh) वैन शहर के कोने कोने तक जाएगी।

स्वच्छता प्रयाग प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 बजे जमुना क्रिश्चियन कॉलेज में स्वच्छता प्रयाग प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। पहले दिन बिशप जॉर्ज स्कूल की टीम बिशप ब्लास्टर्स और स्वामी विवेकानंद विद्याश्रम इंटरमीडिएट कॉलेज की टीम विवेकानंद चैलेंजर्स के बीच क्रिकेट मैच खेला गया । टॉस जीतकर विवेकानंद चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी की और 10 ओवर में 71 रन बनाए । टीम के शिवांनंद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 रन बनाए ।

महाकुम्भ में पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अंडर वॉटर ड्रोन होगा तैनात

वहीं आशीष ने एक ओवर में 3 विकेट लिए । जवाब में उतरी बिशप ब्लास्टर्स की टीम 58 रन पर सिमट गई । टीम के बल्लेबाज फैज़ान ने सबसे अधिक 26 रन बनाए । विवेकानंद चैलेंजर्स की टीम ने 14 रन की बढ़त से जीत दर्ज की।

Related Post

Maha Kumbh

श्रद्धालु बोले- महाकुम्भ से सीख लेकर गंगासागर मेले में भी मिलें उच्च कोटि की सुविधाएं

Posted by - February 12, 2025 0
महाकुम्भनगर। महाकुम्भ-2025 (Maha Kumbh) में दिव्यता, भव्यता और कुशल जनप्रबंधन का जो अध्याय लिखा जा रहा है वह देश भर…
CM Yogi

सीएम योगी ने उप्र राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के भवन का किया शिलान्यास

Posted by - June 1, 2023 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गुरुवार को यहां उप्र राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के भवन का शिलान्यास किया।…

रोजगार मांग रहे विद्यार्थियों पर लाठी-डंडे चलवाने में नंबर 1 है योगी सरकार- सपा नेता ने CM को घेरा

Posted by - August 6, 2021 0
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं, राजनीतिक पार्टियों ने यूपी की सियासी सरगर्मी…
CM Yogi

चुनावी व्यस्तता के बीच गोसेवा में रमे सीएम योगी, फिर झलका बाल प्रेम

Posted by - April 30, 2024 0
गोरखपुर। लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही पार्टी (भाजपा) के लिए प्रचार करने के मामले में मुख्यमंत्री योगी…