नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के तरफ से शुक्रवार को की गई नीतिगत घोषणा का घरेलू बाजार पर असर पड़ा है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। यह लगातार सातवां कारोबारी सत्र है। जब सेंसेक्स-निफ्टी मजबूती के साथ बंद हुए हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 326.82 अंक ऊपर 40509.49 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.67 फीसदी (79.60 अंक) की बढ़त के साथ 11914.20 के स्तर पर बंद हुआ।
RBI के एलानों का बाजार पर दिखा असर
रिजर्व बैंक ने नीतिगत दर को चार फीसदी पर बरकरार रखा है। रिवर्स रेपो रेट को भी 3.35 फीसदी पर स्थिर रखा गया है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के आखिरी तिमाही में जीडीपी में वृद्धि की उम्मीद है। हालांकि, उसने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर अर्थव्यवस्था को जरूरत पड़ने पर भविष्य में सहारा देने के लिये नीतिगत रेपो दर में कटौती की गुंजाइश को बरकरार भी रखा है। इसके लिये रिजर्व बैंक ने अपने रुख को उदार बनाये रखा है।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुई। वहीं ग्रासिम, हिंडाल्को, यूपीएल, सन फार्मा और एसबीआई लाइफ के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, सोशल मीडिया पर मचा धमाल
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, आईटी, फाइनेंस सर्विसेज और बैंक तेजी के साथ बंद हुए और एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, फार्मा, रियल्टी व ऑटो लाल निशान पर बंद हुए।
शुक्रवार को बढ़त पर खुला बाजार
सेंसेक्स की शुरुआत 43.58 अंक ऊपर 40226.25 पर हुई थी और निफ्टी 0.15 फीसदी यानी 17.45 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11852.05 के स्तर पर खुला था। इसके बाद सुबह 11.07 बजे सेंसेक्स और निफ्टी क्रमश: 40401.06 और 11911.95 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।
पिछले कारोबारी दिन बढ़त पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबरी दिन लगातार छठे कारोबारी सत्र में सेंसेक्स-निफ्टी मजबूती के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 291.75 अंक ऊपर 40148.86 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.82 फीसदी (95.75 अंक) की बढ़त के साथ 11834.60 के स्तर पर बंद हुआ था।