Site icon News Ganj

रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स-निफ्टी, विदेशी संकेतों और चुनाव रुझानों का दिखा असर

बिजनेस डेस्क.   शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड तोड़ ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. अमेरिका में जो बाइडन की जीत के परिणाम आने के बाद कल सोमवार को शेयर मार्केट में जोरदार तेजी नजर आई है और इसी बीच आज मंगलवार को विधानसभा चुनाव के रुझानों में आए ट्विस्ट के साथ भी शेयर मार्केट ने अपनी चाल बदल डाली. दिवाली के पहले ही लोगों को चांदी हो गयी है. बीएसई के सेंसेक्स ने 43,000 का स्तर पार कर लिया है.

KBC 12: झारखंड की नाजिया नसीम बनीं सीजन की पहली करोड़पति

कल सेंसेक्स 704 अंक ऊपर 42,597 पर और निफ्टी 197 अंक ऊपर 12,461 पर बंद हुआ था. लेकिन सातवें दिन तेजी के चलते सेंसेक्स रिकॉर्ड 43 हजार के पार पहुंच गया है. दोपहर 1:48 बजे सेंसेक्स 640.76 अंक (1.50 फीसदी) की तेजी के साथ 43238.19 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 154.44 अंक (1.50 फीसदी) के उछाल के साथ 12615.60 के स्तर पर था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने कई बार ऊंचाई का रिकॉर्ड बनाया. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी 165 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा. आरआईएल का शेयर 1.32% की बढ़त के साथ 2077 पर कारोबार कर रहा है.एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप भी पहली बार 7.64 लाख करोड़ के पार चला गया है. दिग्गज शेयरों में तेजी साफ-साफ़ दिखाई दे रही है.

बिहार विधानसभा और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात जैसे राज्यों के उपचुनाव की मतगणना जारी है. इसी बीच रुझानों में आए ट्विस्ट के साथ शेयर बाजार ने भी अपनी चाल बदल डाली है.शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 212.75 अंक (0.50 फीसदी) ऊपर 42810.18 के स्तर पर खुला था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत 66.10 अंकों की तेजी (0.53 फीसदी) के साथ 12527.15 पर हुई थी.

सुबह 9:30 से 9:45 बजे, जब महागठबंधन 110 सीटों पर आगे चल रहा था, तब बाजार में थोड़ी गिरावट आई थी. हालांकि इसके बाद जैसे ही एनडीए गठबंधन ने कड़ी टक्कर दी और 125 सीटों पर बढ़त बनाई, तब बाजार ने फिर से बढ़त का रुख अपनाया. सुबह 11:04 बजे सेंसेक्स 492.19 अंक (1.16 फीसदी) की तेजी के साथ 43089.62 पर और निफ्टी 128.20 अंक (1.03 फीसदी) की बढ़त के साथ 12589.20 के स्तर पर था. फिलहाल बिहार विधानसभा की 243 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतगणना जारी है। वोटों की गिनती के साथ-साथ रुझान भी बदल गए हैं.

बाजार में तेजी की अन्य वजह –

1. कोरोना वैक्सीन – फार्मा कंपनी फाइजर ने कहा कि आखिरी फेज के ट्रायल में वैक्सीन 90% सुरक्षित और कारगर पाई गई है।
2. वैश्विक बाजारों में तेजी- वैक्सीन की खबर के बाद ग्लोबल मार्केट में शानदार देखने को मिली। यूरोपियन बाजारों में 6% तक की उछाल देखने को मिली। इसके अलावा अमेरिकी शेयर बाजार ने भी 4% की छलांग लगाई।
3. राहत पैकेज की संभावना – सरकार ने एक और राहत पैकेज के ऐलान का संकेत दिया है। सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल ने कहा कि अर्थव्यवस्था की रफ्तार में सुधार हुआ है। ऐसे में इकोनॉमी के सपोर्ट के लिए वित्तीय उपायों की गुंजाइश है।

 

 

 

Exit mobile version