Promise Day: बस यही वादा में तुमसे चाहती हूँ…, अपने प्यार को भेजें प्रॉमिस डे की शुभकामनाएं

55 0

वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है. वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन यानी आज प्रॉमिस डे (Promise Day) मनाया जाएगा. इस दिन लोग अपने पार्टनर से कई वादे करते हैं. अगर आप अपने साथी को हैप्पी प्रॉमिस डे (Happy Promise Day) की शुभकामनाएं देने का तरीका ढूंढ रहे हैं, तो ये वेलेंटाइन डे कोट्स यहां दिए गए हैं

Happy Promise Day 2024: तेरा हाथ चाहती हूँ तेरा साथ चाहती हूं …

तेरा हाथ चाहती हूँ तेरा साथ चाहती हूं,

बाहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हूं,

बस यही वादा में तुमसे चाहती हूँ…

Happy Promise Day 2024

Happy Promise Day 2024: अपने से कभी जुदा ना होने दूँगा …

अपने से कभी जुदा ना होने दूँगा,

हर दिन प्यार से भरा होगा,

प्यार ही प्यार होगा,

सुबह से शाम तक शाम से सुबह तक,

I Love You माई स्वीट जान!!!

Happy Promise Day 2024

Happy Promise Day 2024: सुना है वो जाते हुए कह गए कि

सुना है वो जाते हुए कह गए कि,

अब तो हम सिर्फ तुम्हारे ख्वाबों में आएंगे,

कोई कह दो उनसे कि वो वादा करें,

हम जिंदगी भर के लिए सो जाएंगे.

Happy Promise Day 2024

Happy Promise Day 2024: वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे

वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे

हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे

तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि

हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे.

Happy Promise Day 2024

Happy Promise Day 2024: हर पल प्यार का इरादा है आपसे

हर पल प्यार का इरादा है आपसे,

अपनापन ही कुछ इतना ज्यादा है आपसे,

ना चाहेंगे तुम्हें सिर्फ उम्र भर के लिए,

कयामत तक साथ निभाएंगे ये वादा है आपसे.

Happy Promise Day 2024

Happy Promise Day 2024: वादा है तुझसे कभी रुलायेंगे नहीं . . .

वादा है तुझसे कभी रुलायेंगे नहीं

हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नहीं

छुपा के अपनी आंखों में रखेंगे तुझको

दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नहीं

Happy Promise Day 2024…

Happy Promise Day 2024: बातों-बातों में दिल ले जाते हो

बातों-बातों में दिल ले जाते हो,

देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,

अदाओं से अपने इस दिल को धड़काते हो,

लेकर बाहों में सारा जहां भुलाते हो.

Happy Promise Day 2024

Happy Promise Day 2024: सोचा था ना करेंगे किसी से दोस्ती . . .

सोचा था ना करेंगे किसी से दोस्ती,

ना करेंगे किसी से कोई वादा,

पर क्या करें दोस्त मिला इतना प्यारा,

कि करना पड़ा दोस्ती का वादा.

Happy Promise Day 2024

Happy Promise Day2024: जब कभी खुद को तन्हा पाओगे…

जब कभी खुद को तन्हा पाओगे…

जब कभी खुद को तन्हा पाओगे

साथ अपने देखना हमको पाओगे

वादा है लाएंगे हम इतनी खुशियां

तुम अपनी जिंदगी की हर लम्हें में मुस्कुरायोगे

Happy Promise Day 2024

Happy Promise Day 2024: हर पल के रिश्ते का वादा हैं तुमसे

हर पल के रिश्ते का वादा हैं तुमसे

अपनापन कुछ इतना ज्यादा हैं तुमसे

कभी ना सोचना के भूल जायेंगे तुम्हे

ज़िन्दगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे

Happy Promise Day 2024

Related Post