लाइफस्टाइल डेस्क. आज 14 नवम्बर को सिर्फ भारत में ही नही बल्कि पूरे विश्व में जगमगाते दीयों और रौशनी का त्योहार दिवाली मनाई जा रही है. दिवाली या दीपावली हिंदूओं के प्रमुख त्यौहारों में से एक है जो हर वर्ष की कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मनाया जाता है. इस दिन लोग घर को दीयों, लाइट्स और रंगोली से सजाते हैं और रात में लक्ष्मी-गणेश की पूजा करते हैं और पटाखे जलाकर दिवाली का आनंद लेते हैं. कोरोना वायरस के कारण इस साल लोगों का एक-दुसरे के घर दिवाली सेलेब्रेट करने जाना मुमकिन नही हो पा रहा है. ऐसे में आप मोबाइल के जरिए अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को प्यार भरे संदेश भेजकर उन्हें दिवाली की शुभकामनाए दे सकते हैं.
जवानों के साथ दिवाली मनाने लोंगेवाला बॉर्डर पहुंचे PM मोदी
1.आशीर्वाद मिले बड़ों से,
सहयोग मिले अपनों से,
खुशियां मिले जग से,
दौलत मिले रब से,
यही दुआ करते हैं हम दिल से
Happy Diwali
2.इस दिवाली में यही
कामना है कि
सफलता आपके कदम चूमे
और खुशी आपके आसपास हो
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे
शुभ दीपावली 2020
3. दीपों का ये त्योहार,
लाया खुशियां हजार
मुबारक हो आप सभी को,
दिवाली का त्योहार!!
Happy Diwali
4.सागर भरी खुशियां
आसमान भरा प्यार,
मिठाई की खुशबू
दीपों की बहार,
आपके लिए शुभ हो
दिवाली का त्यौहार
Happy Diwali 2020