वाहनों के अवैध कटान से अरबों की संपत्ति बनाने वाले कबाड़ियों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। बुधवार को पुलिस ने सोतगंज के कुख्यात कबाड़ी इरफान उर्फ राहुल काला की तीन करोड़ की संपत्ति कुर्क (Seized property) कर ली।
एएसपी कैंट सूरज राय के नेतृत्व में बुधवार को पुलिस ने कुख्यात कबाड़ी इरफान उर्फ राहुल काला की तीन करोड़ की संपत्ति जब्त की। राहुल काला पर विभिन्न थानों में वाहन चोरी, अवैध कटान के कई मुकदमे दर्ज हैं।
एएसपी कैंट सूरज राय सोतीगंज में ऐलान करते हुए कहा कि इरफान उर्फ राहुल काला जो संगठित रूप से वाहन चोरी एवं वाहन कटान जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम देता रहा है। इसके ऊपर दस मुकदमे पंजीकृत थे।
विवेचना के दौरान सामने आया कि ये संपत्ति अभियुक्त इरफान उर्फ राहुल काला ने अवैध तरीके से बनाई थी। लिहाज़ा इस संपत्ति को ज़ब्त किया जाता है। इस संपत्ति का क्रय या विक्रय वर्जित घोषित किया जाता है।
सोतीगंज में अभी तक कबाड़ियों की लगभग 55 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। एएसपी ने बताया कि सोतीगंज में अभी कार्रवाई जारी रहेगी।