एक रुपया मुहिम

सीमा की ‘एक रुपया मुहिम’ गरीब बच्चों को बना रही है शिक्षित

704 0

नई दिल्ली। भले ही आज के समय में एक रुपये कीमत नहीं है, लेकिन यही एक रुपया छतीसगढ़ के बिलासपुर में गरीब बच्चों को शिक्षित बना रहा है। इस सराहनीय कार्य को छतीसगढ़ के बिलासपुर की सीमा अंजाम दे रही हैं। सीमा फिलहाल कानून की पढ़ाई कर रही हैं।

गरीब बच्चों को शिक्षित करने के लिए हर संभव प्रयास करती हैं सीमा

इसके साथ-साथ सीमा समाजसेवा में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं। वह गरीब बच्चों को शिक्षित करने के लिए हर संभव प्रयास करती हैं। इसी के चलते उन्होंने एक मुहिम शुरू की थी, जिसका नाम था ‘एक रुपया मुहिम’। सीमा की इस मुहिम ने आगे चलकर एक अभियान का रूप ले लिया है, जो जरूरतमंद बच्चों के साथ-साथ असहाय लोगों की मदद भी कर रहा है। इसी मुहिम के तहत सीमा स्कूल, कॉलेज व अन्य संस्थाओं में जाकर बच्चों और शिक्षकों को जागरूक करती हैं। उनसे एक-एक रुपया लेती हैं। इसके बाद जो भी धन इकट्ठा होता है, उससे वह जरूरतमंदों की मदद करती हैं। अब तक वह पचास से ज्यादा जरूरतमंद बच्चों की स्कूल फीस दे चुकी हैं।

फिल्म गुड न्यूज ने पहले ही दिन किया जबरदस्त धमाका, जानें कितनी की कमाई?

सीमा ने ‘एक रुपया मुहिम’ अगस्त 2016 में सीएमडी कॉलेज से की थी शुरू

सीमा ने ये मुहिम अगस्त 2016 में सीएमडी कॉलेज से शुरू की थी। उनकी इसी मुहिम के पहले प्रयास में केवल 395 रुपये इकट्ठा हुए थे। इस चंद राशि से सीमा ने एक सरकारी स्कूल की छात्रा की फीस भरी और उसे कुछ स्टेशनरी खरीद कर दी। उस छात्रा की मदद करते समय उन्हें अहसास हुआ कि कोई भी योगदान छोटा नहीं होता, क्योंकि ज़रूरी नहीं कि कुछ बड़ा करके ही अच्छा किया जाये, कभी-कभी छोटी-सी कोशिश का भी बड़ा असर हो जाता है।

ऐसे हुई प्रयास  की शुरुआत

बता दें कि जब सीमा ग्रेजुएशन कर रहीं थीं। तो उनकी एक दोस्त, जो दिव्यांग थी। उसने ट्रायसाइकिल खरीदने में कॉलेज प्रशासन से मदद मांगी है। कॉलेज प्रशासन ने आश्वासन तो दिया, लेकिन कुछ किया नहीं है। तब सीमा ने प्रयास शुरू किया। तो उन्हें पता चला कि दिव्यांगों को ये साइकिल फ्री मिलती है, लेकिन सीमा को ये बात नहीं पता थी। उन्होंने बेहद शरम महसूस की और जानकारी जुटाई। यहां से सीमा को एक नयी दिशा मिली। अपने शिक्षकों के सपोर्ट से उन्होंने जगह-जगह जाकर, खासकर कि शिक्षण संस्थानों में अलग-अलग विषयों पर बात करके युवाओं को सजग बनाने की योजना पर काम किया।

‘भिखारी’ की उपाधि पाकर भी सीमा चला रही हैं ‘एक रुपया मुहिम’

इस इवेंट में आने वाले सारे बच्चों से उन्होंने एक-एक रुपया दान करने के लिए कहा है। वैसे तो यह सिर्फ एक विचार था कि इस तरह से सभी छात्रों को यह सेमिनार याद रहेगा कि उन्होंने एक रुपया यहां दान दिया है, लेकिन एक छोटे-से विचार को सीमा ने मुहिम बना दिया। सीमा ने इस पैसे से 33 बच्चों की मदद की और छात्रों की फीस भरी। वह स्कूलों में जाकर वे प्रेरणादायक भाषण भी देती हैं। सीमा ने बताया कि पिछले तीन सालों में उन्होंने इस तरह के सेमिनार और अभियान में, एक-एक रुपया करके, दो लाख रुपये इकट्ठा किये हैं। इन रुपयों से वे 33 ज़रूरतमंद बच्चों की स्कूल की फीस के साथ-साथ उनकी किताब-कॉपी आदि का खर्च भी सम्भाल रही हैं। सीमा कहती हैं कि मैंने अपने कानों से लोगों को मुझे ‘भिखारी’ कहते हुए सुना है। कोई कहता कि देखते हैं कितने दिन तक यह मुहिम चलती है? लेकिन मुहिम चली भी और लोग सहयोग भी कर रहे हैं।

Related Post

Center approves additional 300 MW power to Uttarakhand

केन्द्र ने उत्तराखंड को 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की दी स्वीकृति

Posted by - March 1, 2023 0
देहरादून। केन्द्र सरकार से उत्तराखंड (Uttarakhand) के लिए 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली (Power) की स्वीकृति दे दी गई। इससे पहले…

मुनव्वर राणा ने तालिबानी लड़ाकों की तुलना महर्षि वाल्मिकी से की, कहा- किसी को भी भगवान मान लेते हैं

Posted by - August 20, 2021 0
यूपी के रहने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने तालिबानियों की तारीफ थी, उनके इस बयान को लेकर न्यूज नेशन…
CM Dhami

मोदी कहते हैं- भ्रष्टाचार मिटाओ तो कांग्रेस कहती है- मोदी को मिटाओ और गांधी परिवार को बचाओ: धामी

Posted by - April 2, 2024 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने मंगलवार को रुद्रपुर में जनसभा स्थल पर मंच से कांग्रेस पर जमकर…
विजय दिवस

विजय दिवस : 10 लाख लोग शरणार्थी होकर भारत आए, विस्थापितों में 90 फीसदी थे हिंदू

Posted by - December 11, 2019 0
नई दिल्ली। 1971 में पाकिस्तान सेना ने पूर्वी पाकिस्तान में बर्बरतापूर्ण कार्रवाई का नतीजा यह हुआ कि वहां के 10…