खतरनाक डांस

ये खतरनाक डांस देख, ऋतिक रोशन से लेकर रेमो डिसूजा तक ने पूछा इस लड़के का पता

937 0

नई दिल्ली। सोशल मीडिया लोगों को रातों-रात फेमस होने का माध्यम बनता जा रहा है। इसका सबसे ताजा उदाहरण 2019 में रेलवे स्‍टेशन पर गाना गा रहीं रानू मंडल का है, जिनका गाना सुनकर म्‍यूजिक डायरेक्‍टर हिमेश रेशमियां ने उन्‍हें अपनी फिल्‍म में गाने का ऑफर तक दे डाला। लगता है, ऐसा ही कुछ फिर से 2020 में होने जा रहा है। जी हां एक लड़के ने अपने टिक-टॉक वीडियो में कुछ ऐसा डांस कर दिया है कि कॉरियोग्राफर और फिल्‍म डायरेक्‍टर रेमो डिसूजा से लेकर बॉलीवुड के बेहतरीन डांसर ऋतिक रोशन तक, हर कोई इसका पता पूछ रहा है।

वीडियो में ये लड़का रेमो डिसूजा की आने वाली फिल्‍म ‘स्ट्रीट डांसर 3’ के नए गाने मुकाबला पर नाचता हुआ दिख रहा है

ट्विटर पर एक लड़के का डांसिंग वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ये लड़का रेमो डिसूजा की आने वाली फिल्‍म ‘स्ट्रीट डांसर 3’ के नए गाने मुकाबला पर नाचता हुआ दिख रहा है। इस वीडियो में ये सिर्फ एक नहीं बल्कि कई गानों पर जबरदस्‍त डांस करता दिख रहा है। इस लड़के का ये धांसू डांस देखकर आपको माइकल जैक्‍सन की याद जरूर आ जाएगी।

इस लड़के के फुट मूव्‍ज काबिले तारीफ है, जिनकी तारीफ खुद ऋतिक रोशन ने की

इस लड़के के फुट मूव्‍ज काबिले तारीफ है, जिनकी तारीफ खुद ऋतिक रोशन ने की है। ये टिक-टॉक वीडियो शेयर करते हुए ऋतिक रोशन ने लिखा, ‘इससे ज्‍यादा स्‍मूद एयरवॉकर मैंने आज तक नहीं देखा। ये शख्‍स कौन है?’ वहीं फिल्‍म ‘आर्टिकल 15’ के निर्देशक अनुभव सिन्‍हा ने जैसे ही ये वीडियो देखा, इसे शेयर करते हुए तुरंत रेमो डिसूजा को टैग कर दिया और लिखा, ‘देखा क्‍या? कॉरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने भी इस शख्‍स का ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

बता दें कि असल में इस लड़के का नाम युवराज सिंह है। युवराज ट्विटर पर @Babajackson2020 के नाम से अपने अकाउंट कई वीडियो शेयर करते हैं। युवराज का ये वीडियो खुद सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन तक शेयर कर चुके हैं। इसके अलावा रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, अनुपम खेर, रोनित रॉय, अरशद वारसी जैसे सितारे भी इस लड़के का वीडियो शेयर कर चुके हैं। उम्‍मीद करते हैं कि इस छुपे हुए टैलेंट के धनी युवराज को उनके इस वीडियो के जरिए जल्द असली पहचान मिल जाएगी।

Related Post

CM Yogi saw 'The Sabarmati Report'

सीएम योगी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, यूपी में टैक्स फ्री हुई फिल्म

Posted by - November 21, 2024 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गुरुवार को बहुचर्चित फ़िल्म ‘ द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) देखी। फिल्म…

फिल्म ‘छिछोरे’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, सुशांत और वरुण की दिखी मजेदार कैमेस्ट्री

Posted by - August 23, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। फिल्म ‘छिछोरे’ का नया ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस ट्रेलर को दोस्ती स्पेशल ट्रेलर का नाम…