नई दिल्ली । कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी-नेट की परीक्षा टाल दी है। बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी-नेट की परीक्षा टाल दी है।
शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank) ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान उम्मीदवारों और परीक्षा अधिकारियों की सुरक्षा और उनके कल्याण को ध्यान में रखते हुए, मैंने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी से कहा कि UGC-NET दिसंबर 2020 (मई 2021) परीक्षाओं को स्थगित किया जाए।