धर्मनगरी हरिद्वार में एक अप्रैल से कुंभ शुरू होने जा रहा है। ऐसे में प्रशासन के लिए पहले से ही कोरोना सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। वहीं चौंकाने वाली बात सामने आई है जहां कोरोना वैक्सीन लगवाने (Vaccination) के बाद भी देहरादून से हरिद्वार कुंभ में आए सेक्टर मजिस्ट्रेट एसके सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
एसके सिंह अभी हरिद्वार कुंभ में देहरादून से स्थानांतरित होकर आए थे। उन्होंने 10 फरवरी को कोरोना की पहली डोज ली। 12 मार्च को कोरोना (Vaccination) की दूसरी डोज ली। इसके बावजूद भी एसके सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं खबर मिलते ही पूरे मेला प्रशासन में हड़कंप मच गया।
कोविड-19 के नोडल अधिकारी राजेश गुप्ता ने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट एसके सिंह ने मेला अस्पताल की लैब में कोविड-19 की जांच कराई थी। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह आइसोलेट हो गए हैं। उनके संपर्क में आए अधिकारियों और कर्मचारियों की पहचान की जा रही है।