पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण (west bengal assembly election) का मतदान आज यानि 1 अप्रैल को होगा. दूसरे चरण में 4 जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। इनमें 22 सीटें अनारक्षित जबकि 8 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। पश्चिम बंगाल के दूसरे चरण में ही इस विधानसभा की सबसे हॉट सीट नंदीग्राम में भी वोटिंग होनी है। यहां तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मौजूदा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) और बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी एक दूसरे के आमने-सामने हैं। गौरतलब है कि शुभेंदु अधिकारी ( Shubndu Adhikari) चुनाव की घोषणा से पहले तक तृणमूल कांग्रेस का बड़ा चेहरा थे और पिछले विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से चुनाव जीते थे।
भाजपा कार्यकर्ता ने की आत्महत्या
पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता के आत्महत्या करने की खबरें सामने आ रही हैं। भाजपा का आरोप है कि कार्यकर्ता ने टीएमसी के दबाव में यह कदम उठाया।
WB: A woman polling agent of BJP at booth no.173 in Keshpur beaten up allegedly by TMC workers today. Local BJP leader Tanmay Ghosh's car vandalised
Free&fair polls not being conducted here as TMC causing violence.Central forces inactive:BJP candidate from Keshpur assembly seat pic.twitter.com/isI84YUEFH
— ANI (@ANI) April 1, 2021
- दूसरे चरण के तहत 30 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है
- 75 लाख मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे
- सबकी नजरें हाई प्रोफाइल नंदीग्राम सीट पर टिकीं
भाजपा नेता तन्मय घोष की गाड़ी में तोड़फोड़
बंगाल के केशपुर में बूथ नंबर 173 पर महिला पोलिंग एजेंट को पीटने का मामला सामने आया है। इस घटना को अंजाम देने का आरोप टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर लगाया गया है। इस दौरान भाजपा के स्थानीय नेता तन्मय घोष की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। उनका कहना है कि टीएमसी हिंसा भड़का रही है, जिससे चुनाव शांतिपूर्ण नहीं हो रहे हैं। केशपुर से भाजपा प्रत्याशी ने केंद्रीय सुरक्षा बलों पर सक्रिय नहीं होने का आरोप भी लगाया।