Swachhata Maha Kumbh

प्लास्टिक का किया महादान, ग्राउंड पर लगे स्वच्छता के छक्के

3 0

प्रयागराज: स्वच्छता का महासंदेश देने के लिए नगर निगम, प्रयागराज की ओर से आयोजित सात दिवसीय स्वच्छता महाकुम्भ (Swachhata Maha Kumbh) का 26 दिसम्बर को आज दूसरा दिन रहा । आयोजन के दूसरे दिन गुरुवार को शहर भर में प्लास्टिक दान महादान अभियान चलाया गया, जिसके तहत शहर के अलग-अलग इलाकों में लोगों ने प्लास्टिक का महादान किया । शहर भर से 2 टन से अधिक प्लास्टिक जब्त और कलेक्शन किया गया साथ ही 75 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया । वहीं, जमुना क्रिश्चियन कॉलेज में चल रहे स्वच्छता प्रयाग प्रीमियर लीग में केपी इंटर कॉलेज और के एन काटजू इंटरमीडिएट कॉलेज के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट मैच खेला गया ।

प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ बनाने का लिया संकल्प

अभियान के तहत बक्शी बांध सब्जी मंडी में नुक्कड़ नाटक और प्रभात फेरी निकाली गई । हर दुकान दस्तक अभियान चलाकर 365 दुकानों से सिंगल यूज़ प्लास्टिक इकट्ठा करते हुए इस अभियान का शुभारंभ किया गया। इसके बाद कर्नलगंज वार्ड में एसबीआई तिराहे से आनंद भवन तक पार्षद आनंद घड़ियाल जी और SFI हरिश्चंद्र यादव की उपस्थिति में प्लास्टिक महादान अभियान चलाया गया, जिसके तहत दुकानदारों ने 10 किलो पॉलिथीन दान किया और इसका उपयोग न करने की शपथ ली ।

वहीं, जोन 3 में 20 किलो प्लास्टिक जब्त किया गया । इसके बाद दशाश्वमेध घाट, जोन 4 में कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्लास्टिक दान महादान का संदेश दिया । शहर भर के अलग अलग इलाकों से 2 टन से अधिक प्लास्टिक कलेक्शन और जब्त की गई साथ 75 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया ।

स्वच्छता प्रयाग प्रीमियर लीग : 86 रनों से जीती केएन काटजू नाइट्स

दोपहर 1 बजे जमुना क्रिश्चियन कॉलेज में स्वच्छता प्रयाग प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई। दूसरे दिन केपी इंटर कॉलेज की टीम केपी लेजेंड्स और के एन काटजू इंटर कॉलेज केएन काटजू नाइट्स के बीच क्रिकेट मैच खेला गया । टॉस जीतकर केएन काटजू नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी की और 10 ओवर में 154 रन बनाए ।

सफाई का संदेश देने निकली एलईडी वैन, खिलाड़ियों ने मारे स्वच्छता के छक्के

टीम के सचिन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 67 रन बनाए । वहीं, जवाब में उतरी केपी लेजेंड्स की टीम 68 रन पर सिमट गई । टीम के बल्लेबाज अमृतेश ने सबसे अधिक 20 रन बनाए । केएन काटजू नाइट्स की टीम ने 86 रनों की बढ़त से जीत हासिल की ।

Related Post

CM Yogi

उप्र में शीघ्र जारी होगी ग्रीन हाइड्रोजन नीति, सीएम योगी ने दिए ड्राफ़्ट तैयार करने के निर्देश

Posted by - August 31, 2023 0
लखनऊ। गैर पारंपरिक ऊर्जा विकल्पों को अपनाने की दिशा में उत्तर प्रदेश ने तेजी से कदम बढ़ा दिए हैं। ग्लोबल…
Yogi

अंत्योदय है हमारा लक्ष्य, लोककल्याण संकल्प पत्र को याद करें अधिकारी: सीएम योगी

Posted by - March 26, 2022 0
लखनऊ: दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण करने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को जनता…
Speed and thrill event Moto GP begins

रफ्तार और रोमांच के इवेंट का हुआ आगाज, फाइनल रेस के साक्षी बन सकते हैं सीएम योगी

Posted by - September 22, 2023 0
ग्रेटर नोएडा/लखनऊ। रफ्तार और रोमांच के दीवानों का मनपसंद इवेंट मोटो जीपी (Moto GP)  का शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के…