बाबू ने 151 के आरोपी से ली रिश्वत
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) को सकुशल कराने के लिए पुलिस सक्रिय है। चुनाव के दौरान प्रत्याशियों में होने वाले विवाद को निपटाने के लिए पुलिस 151 के तहत कई लोगों का चालान करती है। इसकी जमानत एसडीएम कोर्ट से होती है। मौजूदा समय में एसडीएम सदर कोर्ट में रोजना लोग जमानत कराने पहुंच रहे हैं। आरोप है कि एसडीएम कोर्ट में तैनात बाबू रंजन पाण्डेय 151 में जमानत कराने और फाइल आगे बढ़ाने के लिए आरोपियों और अधिवक्ताओं से 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक घूस ले रहा था। बुधवार को किसी ने उसका घूस लेते वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो ट्वीट होने के बाद हुई कार्रवाई
वायरल वीडियो में बाबू एक व्यक्ति से पैसा लेता दिखाई दे रहा है। उसके पीछे खड़ा एक वकील जेब से पैसा निकालते हुए दिख रहा है। संतोष विश्वकर्मा नाम के युवक ने वायरल वीडियो को डीएम, सीएम, पीएमओ कार्यालय, यूपी पुलिस, यूपी सरकार और मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी को ट्वीट कर दिया। मामले को डीएम आशुतोष निरंजन ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित कर्मी को निलंबित कर दिया है।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन (DM Ashutosh Ranjan) ने बताया कि एसडीएम सदर कोर्ट में तैनात एक बाबू को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही।