सज्जन कुमार

SC ने सज्जन कुमार को एम्स बोर्ड के समक्ष पांच मार्च को पेश करने का दिया निर्देश

659 0

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने 1984 के सिख विरोधी दंगे से जुड़े मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को स्वास्थ्य जांच के लिए गुरुवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के मेडिकल बोर्ड के समक्ष 10.30 बजे ले जाने का बुधवार को निर्देश दिया।

न्यायालय ने कहा कि मेडिकल बोर्ड एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट खंडपीठ को सौंपेगा

मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे, न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की खंडपीठ ने कहा कि मेडिकल बोर्ड तय करेगा कि सज्जन कुमार को एम्स में भर्ती करने की जरूरत है या नहीं। न्यायालय ने कहा कि मेडिकल बोर्ड एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट खंडपीठ को सौंपेगा।

झारखंड : युवक बिरसा जू में बाघ के बाड़े में कूदा, घटनास्थल पर मौत

एम्स की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि गत 10 दिसंबर को आठ डॉक्टरों की टीम ने जांच की थी

सुनवाई के दौरान सज्जन कुमार के वकील विकास सिंह ने कहा कि उनके मुवक्किल का वजन 67 किलोग्राम से घटकर 53 किलोग्राम हो गया है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने एम्स की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि गत 10 दिसंबर को आठ डॉक्टरों की टीम ने जांच की थी। उनके सभी अंग सही काम कर रहे हैं। उनका सिर्फ रक्तचाप बढ़ा हुआ है। कोई असामान्य परेशानी नहीं है।

मुख्य न्यायाधीश ने सज्जन कुमार की उम्र पूछी, इस पर उनके वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल की उम्र 75 साल

श्री मेहता ने कहा कि एम्स के ही विशेषज्ञों ने रिपोर्ट दी है और तीन महीने के अंतराल पर जांच की सिफारिश भी की थी। मुख्य न्यायाधीश ने सज्जन कुमार की उम्र पूछी, इस पर उनके वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल की उम्र 75 साल है। इस मामले के एक पक्ष के वकील दुष्यंत दवे ने कहा कि आज भले ही सज्जन कुमार की उम्र ज़्यादा है लेकिन उनके क्षेत्र में उस दौरान कई लोगों की हत्याएं हुई थी। सज्जन कुमार ने अपने बिगड़ते स्वास्थ्य के मद्देनजर जमानत पर रिहा करने का न्यायालय से अनुरोध किया है।

Related Post

ब्यूटी अवॉर्ड

कटरीना,अनुष्का व कार्तिक ने बिखेरा जलवा, दीपिका को मिला सबसे बड़ा ब्यूटी अवॉर्ड

Posted by - February 19, 2020 0
मुंबई। मायानगरी में इस साल की पहली सबसे रंगीन शाम मंगलवार को फेमिना नायिका ब्यूटी पुरस्कारों के दौरान रौनक पर…
Mukhtar Ansari

बढ़ सकती है मुख्तार अंसारी की मुश्किलें , विधानसभा सदस्यता रद्द कराएगी यूपी सरकार

Posted by - April 7, 2021 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश आने के बाद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब योगी…