लखनऊ डेस्क। श्रावण मास का पहला सोमवार 22 जुलाई को है, इस दिन व्रत रहने से संतान सुख, धन, निरोगी काया और मनोवांछित जीवन साथी प्राप्त होता है। इस दिन भगवान शिव को विधि विधान से पूजा कर प्रसन्न करने का शुभ असवर होता है।
ये भी पढ़ें :-दुल्हन के मेकअप में चार चाँद लगाएगी ये टिप्स, दिल जीत लेगा श्रृंगार
आपको बता दें इस बार सावन में चार सोमवार पड़ रहे हैं, जिसे शुभ माना जा रहा है। इस बार शिवरात्रि भी 30 जुलाई को है, सोमवार व्रत रखने वाले व्यक्ति को सूर्योदय से पूर्व उठकर दैनिक क्रियाओं से निवृत्त होकर स्नान करना चाहिए। साफ कपड़े पहनेकर पूजा घर में जाएं।
ये भी पढ़ें :-त्वचा में निखार और बालों में पाना चाहते हैं शाइनिंग, तो जरूर आजमाएं ये घरेलू नुस्खे
जानकारी के मुताबिक सावन के दिनों में मंगलवार का दिन माता गौरी को समर्पित होता है, इसलिए इस दिन मंगला गौरी व्रत किया जाता है। मंगला गौरी व्रत के दिन शिवरात्रि का पड़ना भी अपने आप में विशेष है।
22 जुलाई: सावन का पहला सोमवार।
29 जुलाई: सावन का दूसरा सोमवार।
05 अगस्त: सावन का तीसरा सोमवार।
12 अगस्त: सावन का चौथा सोमवार।
30 जुलाई: शिवरात्रि