नई दिल्ली। सौराष्ट्र जयदेव उनादकट की कप्तानी में शुक्रवार को पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है। खिताबी मुकाबले में सौराष्ट्र ने बंगाल के खिलाफ पहला पारी के आधार पर रणजी 2019-20 का फाइनल जीता।
And this beautiful legend Trophy comes to the homeland of Legendary Jam Ranji. Kudos Saurashtrians. @BCCIdomestic @BCCI #cricket @JUnadkat @imjadeja @cheteshwar1 @ShelJackson27 @appy_vasavada pic.twitter.com/omHNOosT9f
— Saurashtra Cricket (@saucricket) March 13, 2020
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 425 रन बनाए
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 425 रन बनाए। इसके जवाब में बंगाल की पहली पारी 381 रन पर ही सिमट गई। वहीं, दूसरी पारी में सौराष्ट्र ने चार विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए। पहली पारी में सौराष्ट्र की तरफ से अर्पित वसावडा ने 106 रन की शतकीय पारी खेली।
https://twitter.com/BCCIdomestic/status/1238347845565964290
रणजी के इस सीजन में सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने शानदार प्रदर्शन किया
खिताबी मुकाबले में अर्पित के अलावा शेल्डन जैक्शन ने शानदार प्रद्रशन किया। वहीं, रणजी के इस सीजन में सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 13.23 की औसत से 67 विकेट चटकाए। सौराष्ट्र की टीम आठ सत्र में चौथे फाइनल में तो बंगाल की टीम 14वां खिताबी मुकाबला खेलने उतरी थी। बंगाल का लक्ष्य तीस (1989-90) साल बाद एक बार फिर से चैंपियन बनने का था, लेकिन निराशा हाथ लगी।