नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) केस में गिरफ्तार दिल्ली (Delhi) के मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के आवास सहित सात ठिकानों पर हवाला से जुड़े मामले में छापेमारी की। सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को ईडी 30 मई को कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। वह 9 जून तक ईडी की हिरासत में है। सत्येंद्र जैन और उनकी कंपनी सहित अन्य आरोपियों से संबंधित ठिकानों पर आज सुबह से ही ईडी की छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि सत्येंद्र जैन के आवासीय परिसरों और अन्य लोगों के स्थानों पर छापेमारी मामले में आगे की कार्रवाई के तहत की जा रही है।
सूत्रों की मानें तो दिल्ली में काफी चर्चित ज्वेलर्स राम प्रसाद ज्वेलर्स के यहां भी छापेमारी चल रही है। इतना ही नहीं, सत्येंद्र जैन से जुड़े साउथ ईस्ट दिल्ली में राम प्रकाश ज्वेलर्स के लोकेशन पर भी छापेमारी जारी है। समझा जाता है कि पिछले कुछ दिनों में सत्येंद्र जैन और कुछ कथित हवाला ऑपरेटरों से पूछताछ के बाद एजेंसी को कुछ नए सबूत और स्त्रोत का पता चला है। अधिकारियों ने कहा कि इन सूचनाओं के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए छापेमारी की गई। ईडी प्रवीण जैन, सुनील जैन, अजीत कुमार जैन, गुरमीत सिंह मठारु, नवीन जैन, सिद्धार्थ जैन और योगेश कुमार जैन के आवास और दफ्तरों पर ईडी ने छापेमारी की है।
UP: बेल्जियम में सिपाही के बेटे ने देश का नाम किया रोशन, जीता गोल्ड मेडल
इसी मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत कर कहा कि आज की छापेमारी ध्यान भटकाने के लिए की गई है। भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के कारण भारत को दुनिया में शर्मिंदा होना पड़ा है। इसी समाचार को दबाने के लिए सुबह-सुबह सत्येंद्र जैन के यहां ईडी की छापेमारी की गई।
उल्लेखनीय है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत 2017 में सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसी शिकायत के आधार पर ईडी ने आप नेता के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था।