Site icon News Ganj

सत्यनारायण की कथा में मचा त्राहिमाम, शादी के एक दिन पहले झुलस गए 25 लोग

Wedding

Wedding

रामनगर: रामनगर के रहने वाले अश्वनी कुमार तिवारी उर्फ कल्लू की पुत्री शैव्या का मंगलवार को विवाह (Wedding) से एक दिन पहले सोमवार की रात करीब 8 बजे घर में सत्यनारायण की कथा त्राहिमाम-त्राहिमाम मच गया। सत्यनारायण की कथा के समय घर में रखे रसोई गैस सिलेंडर का पाइप चूल्हे से निकल गयाजिसके बाद काफी तेजी से गैस रिसाव हो चुका था। जिसमे करीब 25 लोग झुलस गए, जिसमे आधा दर्जन बच्चे शामिल हैं।

घटना सोमवार रात रामनगर थाना के कस्बा रामनगर में हुई। अचानक मंडप के नीचे कथा के पास जल रहे दीपक से आग लग गई। तेजी से भड़की आग की चपेट में करीब दो दर्जन लोग आ गए। आग तब शांत हुई जब सारी गैस जल गई। इस घटना में जिस युवती की शादी थी वह भी झुलस गई। इसके अलावा सुनीता (40), कामिनी (25), रामानंद (60), राधा पाण्डे (45), सरोज (55), पार्वती (45), सुव्या (16), खुशी (13), पंडित परमानंद (50) व करीब आधा दर्जन बच्चों समेत 25 लोग झुलस गए।

बासमती चावल की खेती की लागत को प्रभावी ढंग से कम करता है ड्रिप इरिगेशन

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रामनगर सीएचसी पहुंची जहां से अधिकतर को जिला अस्पताल भेज दिया गया। रामनगर के थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गैस रिसाव से आग लगने की बात पता चली है।

उत्तराखंड चारधाम में तीर्थयात्रियों सहित सभी ने इन धाम में मनाया योग दिवस

Exit mobile version