Site icon News Ganj

सत्याग्रह से अत्याचार, अन्याय व अहंकार का होता है अंत : राहुल गांधी

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने किसान संगठनों की ओर से आहूत ‘भारत बंद’ का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि सत्याग्रह से ही अत्याचार, अन्याय और अहंकार का अंत होता है। गांधी ने ट्वीट किया कि ‘भारत का इतिहास गवाह है कि सत्याग्रह से ही अत्याचार, अन्याय व अहंकार का अंत होता है। आंदोलन देशहित में हो और शांतिपूर्ण हो!’

 

बंगाल में समाप्त हुआ पहले चरण का चुनाव प्रचार

बता दें कि कि कई किसान संगठनों के समूह ‘संयुक्त किसान मोर्चा’ की ओर से शुक्रवार को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है। पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हजारों किसान दिल्ली के निकट सिंघू, टीकरी और गाजीपुर सीमाओं पर पिछले चार महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। ये किसान तीन कृषि कानूनों को वापस लेने और उनकी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानूनी गारंटी दिए जाने की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version