अतरंगी रे

‘अतरंगी रे’ में अक्षय के साथ नजर आएंगी सारा, धनुष के साथ करेंगी रोमांस

765 0

नई दिल्ली। अक्षय कुमार जल्द ही सारा अली खान और धनुष के साथ फिल्म में काम करते नजर आएंगे। आनंद एल राय इस फिल्म को लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का नाम ‘अतरंगी रे’ रखा गया है। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें अक्षय कुमार का रोल काफी खास बताया जा रहा है।

https://www.instagram.com/p/B77iGHQJlos/?utm_source=ig_web_copy_link

अक्षय कुमार के किरदार को लेकर अनांद एल राय ने कहा कि इस किरदार के लिए एक सिक्योर एक्टर की जरूरत थी। अक्षय कुमार अपने अलग-अलग किरदारों के लिए जाने जाते हैं। वहीं, सारा अली खान और धनुष की पेयरिंग को लेकर आनंद एल राय ने कहा कि ये अलग प्रकार की जोड़ी होगी जिसे दर्शक पसंद करेंगे। इस फिल्म को लेकर अक्षय कुमार ने कहा कि मैं हमेशा से आनंद एल राय के काम का प्रशंसक रहा हूं। जब उन्होंने मुझे ये कहानी सुनाई तो मैंने 10 मिनट में इसके लिए हां कह दी।

इस फिल्म को लेकर उन्होंने कहा कि इसकी कहानी दिल को छू लेने वाली है जिसे न कहना मुश्किल था। उन्होंने कहा कि मेरा, सारा और धनुष के साथ का ये कॉम्बीनेशन अपने आप में अतरंगी है। मैं जानता हूं कि आनंद अपने सादगी भरे अंदाज में बेहद खूबसूरत कहानी कहेंगे। मेरा दिल इस किरदार को जाने नहीं देता था।

आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय करने जा रहे हैं और फिल्म इसी साल 1 मार्च को फ्लोर पर जाएगी। हालांकि इसकी रिलीज डेट को लेकर अभी कुछ नहीं कहा गया है। ये एक म्यूजिकल ड्रामा होगा जिसका संगीत एर आर रहमान देंगे।

Related Post

पुलिस ने जब्ता दो करोड़ 60 लाख का 11 कुन्तल गांजा

पुलिस ने ज़ब्त किया दो करोड़ 60 लाख का 11 कुन्तल गांजा

Posted by - March 16, 2021 0
एसटीएफ ललितपुर पुलिस और नाॅरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले…