Site icon News Ganj

सपना के नए गाने मचाई धूम, दो दिन में मिले इतने व्यूज

बॉलीवुड डेस्क। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गाने ‘दरोगा जी’ का खुमार फैंस से उतरा नहीं था कि उन्‍होंने नया धमाका कर दिया। फैंस यूट्यूब पर उनके गाने दरोगा जी को बार बार देख रहे थे और सुन रहे थे। इसी बीच उनका नया गाना तू किसी और नू चावे से का वीडियो सामने आ गया।

ये भी पढ़ें :-राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: आयुष्मान-विक्की सहित इनको मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड 

आपको बता दें सपना चौधरी सोशल मीडिया का जाना-माना नाम है। बिग बॉस 11 में के बाद सपना चौधरी की पॉपुलेरिटी काफी बढ़ गई है। शायद ही कोई ऐसा दिन जाता होगा जब सपना का कहीं किसी शहर में प्रोग्राम नहीं होता हो। यह वीडियो भी किसी स्‍टेज प्रोग्राम का है जहां सपना चौधरी अपना जलवा दिखा रही हैं।

ये भी पढ़ें :-भारतीय फिल्मों के पाक में रिलीज पर रोक, मोदी से की ऐसी डिमांड 

जानकारी के मुताबिक उनका नया गाना तू किसी और नू चावे से का वीडियो सामने आ गया। अब क्‍या था, उनके चाहने वालों की तो जैसे लॉटरी लग गई। दो ही दिन में इस गाने को 60 हजार से ज्‍यादा बार देखा गया। इस गाने का वीडियो यूट्यूब पर टॉप सर्च में है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सूट सलवार पहने सपना चौधरी किस कदर अपने डांस से फैंस को दीवाना बना रही हैं।

Exit mobile version