Site icon News Ganj

थप्पड़ कांड पर बोली सपना, भगवान ने खुद दे दिया जवाब

सपना

सपना

मुंबई। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में चुनावी रैली के दौरान एक शख्स ने अचानक से थप्पड़ मार दिया था। अब इस मामले में हरियाणवीं सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है।उन्होंने कहा- अरविंद केजरीवाल ने मनोज तिवारी को नाचने वाला कहा था। भगवान ने खुद उन्हें जवाब दे दिया है। हमें अब जवाब देने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें :-लोकसभा चुनाव 2019: 5वें चरण में बंपर वोटिंग, 11 बजे तक जानें कितना हुआ मतदान 

आपको बता दें सीएम केजरीवाल ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी को ‘नाचने वाला’ बताया था. अरविंद केजरीवाल ने एक रैली में कहा था कि मनोज तिवारी को काम करने नहीं बल्कि सिर्फ नाचने आता है इसलिए उन्हें वोट मत देना।

ये भी पढ़ें :-फैनी से नुकसान की जानकारी के लिए पीएम करते रहे फोन , ममता ने नहीं किया रिसीव 

जानकारी के मुताबिक इसके बाद सपना से केजरीवाल पर शनिवार को हुए हमले को लेकर उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई. सपना ने तुरंत कहा, “देखा आपने, मैंने कहा था, भगवान ने उन्हें अपने आप ही जवाब दे दिया है, हमें जवाब देने की जरूरत ही नहीं.” सपना चौधरी मनोज तिवारी के साथ लगातार चुनावी रैलियों में जा रही हैं। सपना ने कहा कि मनोज तिवारी के लिए वोट मांगते हुए उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Exit mobile version