एंटरटेनमेंट डेस्क। जानी-मानी डांसर और सिंगर सपना चौधरी का नया गाना बेटा तुमसे न हो पाएगा रिलीज हो गया है। सपना चौधरी का नया गाना यू-ट्यूब पर छाया हुआ है। सपना हरियाणा में बल्कि यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में अपने ठुमकों का जलवा दिखाने जाती हैं।
ये भी पढ़ें :-आपका वोट कीमती है, यह चुनाव आपके परिवार के अगले पांच साल निर्धारित करता है -अनुपम खेर
आपको बता दें 12 अप्रैल को सपना चौधरी का एक वीडियो रिलीज हुआ है जिसमें उनका बिल्कुल अलग अंदाज देखने को मिला है। वीडियो में सपना चौधरी कॉलेज गर्ल बनी हैं। वह खेल के मैदान में पहुंचती हैं और लड़के को इग्नोर मार देती हैं। बॉलीबाल खोलते हुए सपना गाना गाती हैं जिसके बोल हैं ‘बेटा तुमसे ना हो पाएगा।’
ये भी पढ़ें :-‘पीएम मोदी’पर बनी फिल्म पर लगी रोक हुई ख़ारिज, इस दिन होगी रिलीज
जानकारी के मुताबिक इस गाने को ए आई जॉन ने लिखा है। सपना के गाने को एक दिन में 135,553 व्यूज मिल गए हैं और लगातार व्यूज का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। यू-ट्यूब पर सपना चौधरी का नाम सर्च करने पर यह गाना टॉप पर दिखाई पड़ता है।हरियाणा के रोहतक में जन्मी सपना चौधरी के सोशल मीडिया पर लाखों चाहने वाले हैं।