Site icon News Ganj

संजय सिंह ने लगाया आरोप-कहा, जल जीवन मिशन में हो रहा है बड़ा भ्रष्टाचार

Sanjay Singh

Sanjay Singh

लखनऊ। ‘हर घर नल हर घर जल’ परियोजना में घोटाले को लेकर आप नेता और राज्यसभा सांसद सिंह (Sanjay Singh) ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ‘हर घर नल हर घर जल’ परियोजना में भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है।
‘हर घर नल हर घर जल’ परियोजना में बड़ा घोटाला सामने आने पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय से योगी सरकार पर हमला बोला।
Women’s Day 2021 : प्रदेश में महिलाओं के लिए विशेष टीकाकरण अभियान
उन्होंने कहा कि बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के कारण प्रदेशवासियों की ‘खुशी’ मर रही है और सीएम योगी देश भर घूमकर चुनावी सभाओं में अपना बखान कर रहे हैं।

संजय सिंह (Sanjay Singh) ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में दुखद है कि यहां बेटियां बिना इलाज के ही मर जा रही हैं। छेड़खानी की शिकायत पर बेटी को अपने पिता को कंधा देना पड़ता है। मुख्यमंत्री बेशर्मी से खुद की प्रसंशा करते घूमते हैं.।

उन्होंने ‘हर घर नल हर घर जल’ परियोजना के भ्रष्टाचार को हर घर के जल में घोटाला बताते हुए 1500 करोड़ के इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की। उन्होंने प्रयागराज की खुशी प्रकरण में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के साथ सरकार को पीड़ित पक्ष को मुआवजा देने को कहा। हर घर नल और घर जल की महत्वाकांक्षी योजना में बड़ा घोटाला सामने आए घोटाले के बाद संजय सिंह ने योगी सरकार पर प्रहार किया।

प्रदेशवासियों की मासूम ‘खुशी’ मर रही

जल जीवन मिशन की योजना में यूपी में हो रहे भ्रष्टाचार को महाभ्रष्टाचार बताते हुए आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि हर राज्य में किसी इस तरह की योजना में थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन के लिए औसतन 0.40 फीसद खर्च पर दूसरी संसथा को टेंडर दिया जाता है, लेकिन उत्तर प्रदेश में यह रेट 1.33 फीसद लगाया गया।

उत्तर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री ने अपनी पांच चहेती कंपनियों को थर्ड पार्टी निगरानी का ठेका दे दिया। 1500 करोड़ के इस महाघोटाले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। संजय सिंह ने प्रयागराज के कौशांबी में एक निजी अस्पताल में इलाज के अभाव के कारण तीन साल की बच्ची खुशी मिश्रा की मौत को दुखद बताया।

Exit mobile version