नई दिल्ली। कानून एवं चुनाव आयोग को लेकर शिव सेना के नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता देख लेंगे। भाड़ में गया कानून।मुंबई में एक चुनावी रैली के दौरान रविवार को उन्होंने चुनाव आयोग और कानून का खुलेआम माखौल उड़ाया है ।
#WATCH Maharashtra: Shiv Sena's Sanjay Raut speaks on Model Code of Conduct during Elections. Says, "…Hum aise log hain, bhaad mein gaya kanoon, achar sanhita bhi hum dekh lenge. Jo baat hamare mann mein hai wo agar hum mann se bahar nahi nikalein to ghutan si hoti hai" (14.04) pic.twitter.com/9B6w1yAawJ
— ANI (@ANI) April 15, 2019
ये भी पढ़ें :-आजम खान की जया प्रदा को लेकर बढ़ी मुश्किलें, दर्ज हुआ एफआईआर
आपको बता दें संजय के इस बयान पर फिलहाल चुनाव आयोग, उनकी पार्टी शिवसेना या किसी अन्य राजनीतिक दल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। उनसे पहले मिजोरम के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पुलवामा आतंकी हमले का राजनीतिकरण किया है।
ये भी पढ़ें :-भीष्म पितामह! आपके सामने ‘द्रोपदी’ का चीरहरण हो रहा है, मौन मत रहिए -सुषमा /
जानकारी के मुताबिक उन्होंने कहा कि आचार संहिता को लेकर हमेशा डर बना रहता है। जो हमें कानून एवं आचार संहिता की हर बार याद दिलाता है। हम ऐसे लोग हैं जो कहेंगे भाड़ में गया कानून और आचार संहिता को देख लेंगे। इससे पहले संजय राउत अपने एक विवादित लेख को लेकर सुर्खियों में आए थे। उन्हें इसके लिए नोटिस मिला था।