मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने मंगलवार को अपना एक बयान जारी कर बताया अपनी सेहत के चलते वह फिल्मों के काम से कुछ समय की दूरी बना रहे हैं। इसी के बाद ये जानकारी सामने आई कि उन्हें फेफड़ों में कैंसर है।
संजय दत्त का कैंसर स्टेज 4 का है। संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने संजय दत्त के फैंस से अपील कर के कहा की वह उनकी सेहत से जुड़ी किसी भी तरह की अटकलों और अफवाहों पर विश्वास न करें।
रूस ने बनाई दुनिया की पहली कोराना वैक्सीन, व्लादिमीर पुतिन बेटी को लगाया गया टीका
मान्यता दत्त ने अपने बयान में बताया कि कैसे पिछला एक साल उनके लिए परेशानियों भरा रहा है। मान्यता दत्त ने अपने बयान में लिखा, ‘मैं सभी को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने संजू के शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।
हमें इस वक़्त को पार करने के लिए ताकत और प्रार्थना की जरूरत है। पिछले कुछ सालों में हमारा परिवार बहुत कठिन समय से गुजरा है, लेकिन मुझे विश्वास है, यह समय भी गुजर जाएगा।’
मान्यता ने अपने बयान में आगे कहा, ‘यह संजू के प्रशंसकों से मेरा दिल से अनुरोध है कि वे अटकलों और अफवाहों पर विश्वास न करें, बल्कि अपने प्यार, गर्मजोशी और समर्थन से मदद करें।
संजू हमेशा एक फाइटर रहे हैं और इसी तरह हमारा परिवार भी रहा है। आगे की चुनौतियों से उबरने के लिए भगवान ने हमें फिर से परीक्षण करने के लिए चुना है। हम आप सभी से आपकी प्रार्थना और आशीर्वाद चाहते हैं, और हम जानते हैं कि हम हमेशा की तरह फिर से विजेता बनकर उभरेंगे।
भारत में डिजिटल जेंडर डिवाइड के खात्में के लिए साथ आए नीता अंबानी और इवांका ट्रंप
बीते दिनों संजय दत्त सांस की तकलीफ के चलते लीलावती अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। सांस की दिक्कत के चलते परिवार को शक था कि कहीं संजय दत्त कोरोना पीड़ित तो नहीं इसीलिए संजय दत्त को तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती करते ही उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया था, लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी।