नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त इन दिनों गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। कुछ दिन पहले ही इस बात का पता चला है कि संजय दत्त को एडवांस्ड स्टेज का लंग्स कैंसर है। अभी तक सामने आई खबरों के मुताबिक, संजय दत्त मुंबई के कोकिलाबेन अस्तपाल में ही इस बीमारी का इलाज कराएंगे।
तापसी पन्नू ने अनुभव सिन्हा के सामाजिक मुद्दो फिल्म बनाने की बात पर किया यह ट्वीट
बीते दिनों संजू के कुछ फोटोज़ और वीडियोज़ भी सामने आए थे, जिनमें वो अपनी पत्नी मान्यता दत्त, बहन प्रिया और नम्रता के साथ कोकिलाबेन अस्पताल जा रहे थे। पैपराज़ी को देखकर संजय दत्त ने कहा था- ‘प्रार्थना करो’।
अब एक्टर के इलाज से जुड़ी एक नई खबर सामने आ रही है। अब संजय दत्त अपना इलाज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में नहीं, बल्कि न्यूयॉर्क में करवाने जा सकते हैं, वो भी जल्द। ‘संजय दत्त ने न्यूयॉर्क के लिए वीज़ा अप्लाई किया था।
सचिन तेंडुलकर के सुपर फैन नितिन जैन बनाते है क्रिकेटरों का रेखाचित्र, आम आदमियों को कही यह बात
हालांकि, 1993 मुंबई ब्लास्ट में शामिल होने की वजह से संजय दत्त को वीज़ा मिलने में दिक्कत आ रही थी। लेकिन सौभाग्य से संजय दत्त के एक दोस्त ने मेडिकल ग्राउंड के आधार पर पांच साल के वीज़ा में मदद की।
संजय दत्त जल्द ही मान्यता और बहन प्रिया के साथ न्यूयॉर्क रवाना हो सकते हैं। जहां वो Memorial Sloan Kettering Cancer Centre में अपना इलाज करवाएंगे’। आपको बता दें कि संजय दत्त की मां नरगिस दत्त का पैंक्रियाटिक कैंसर का इलाज भी इसी हॉस्पिटल में चला था।