Site icon News Ganj

वायु सेना के नए डिप्टी चीफ होंगे संदीप सिंह, एयर मार्शल वीआर चौधरी की लेंगे जगह

नई दिल्ली। एयर मार्शल संदीप सिंह भारतीय वायु सेना के अगले डिप्टी चीफ होंगे। भारत सरकार ने उनको इस पद के लिए नियुक्त किया है। वे एयर मार्शल वीआर चौधरी की जगह लेंगे। संदीप सिंह 30 सितंबर को एयरफोर्स का प्रमुख पद संभालेंगे। सरकार ने केंद्र सरकार ने एयर मार्शल वीआर चौधरी को अगला वायुसेना प्रमुख नियुक्त करने का फैसला किया है। इसलिए उनकी जगह अब संदीप सिंह को ये जिम्मेदारी मिल रही है।

जानकारी के अनुसार, एयरफोर्स प्रमुख यानी एयर चीफ मार्शल आरके भदौरिया 30 सितंबर 2021 को रिटायर हो रहे हैं। उनकी जगह वायुसेना प्रमुख के लिए वीआर चौधरी को सरकार ने चुना है। चौधरी के चीफ मार्शल बनने के बाद उनका पद खाली हो जाएगा। इस पद के लिए एयर मार्शल संदीप सिंह को तैनात करने का फैसला लिया गया है।

एयर मार्शल संदीप सिंह फिलहाल साउथ वेस्टर्न एयर कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ हैं। उन्होंने एयर मार्शल सुरेंद्र कुमार घोटिया की सेवानिवृत्ति के बाद 1 मई 2021 को पदभार ग्रहण किया था। एयर मार्शल संदीप की जगह पर एयर मार्शल अमित देव को वेस्टर्नय एयर कमांड का अगला चीफ बनाया गया है।

संदीप सिंह के साथ ही एयर मार्शल बालभद्र राधाकृष्ण को ‘इंटीग्रेटिड डिफेंस स्टाफ टू द चेयरमैन ऑफ द चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी’ का नया प्रमुख बनाया गया है। बता दें कि संदीप सिंह को 22 दिसंबर, 1983 को भारतीय वायु सेना में एक लड़ाकू पायलट के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्हें Su-30 MKI, MiG-29, MiG-21, किरण, An -32, एवरो, जगुआर और मिराज 2000 पर 4780 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव है। स्वॉर्ड ऑफ ऑनर हासिल करने वाले संदीप सिंह ए-2 कैटिगरी के ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर हैं।

बता दें कि भारतीय वायुसेना के फाइटर प्लेन Su-30MKI को एयरफोर्स में शामिल करने में संदीप सिंह की प्रमुख भूमिका थी। 37 साल के लंबे करियर के साथ उन्होंने लड़ाकू विमान स्क्वाड्रन की कमान संभाली है। वो वायु सेना के टेस्ट पायलट स्कूल में इंस्ट्रक्टर और Su-30MKI के लिए प्रोजेक्ट टेस्ट पायलट रहे हैं। उन्हें साल 2013 में वायु सेना मेडल और अति विशिष्ट सेवा पद से सम्मानित किया जा चुका है।

 

Exit mobile version