Site icon News Ganj

फिल्म ‘भारत’ : ‘इश्क दी चाशनी’ गाने में सलमान व कटरीना की दिखी शानदार केमिस्ट्री

फिल्म भारत

फिल्म भारत

मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ का रोमांटिक ट्रैक ‘चाशनी’ रिलीज हो गया है। विशाल शेखर की इस कंपोजिशन को अभिजीत श्रीवास्तव ने आवाज दी है।

ये भी पढ़ें :-आदर पाने को फिरोज ने ‘गांधी’ शब्द जोड़ा, मोदी हैं असली अनुयायी –उमा भारती 

फिल्म ‘भारत’ का ये गाना सलमान खान ने  अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया और इसके 15 मिनट में  मिल चुके हैं हजारों लाइक्स

इस वीडियो में सलमान खान अपनी हीरोइन कटरीना कैफ के प्यार में गिरफ्तार नजर आ रहे हैं। गाने में दोनों की केमिस्ट्री काफी शानदार लग रही है। सलमान और कटरीना की जबर्दस्त जोड़ी पर चार चांद लगा रहा हैं। बता दें कि मंगलवार को पहले इस गाने का टीजर रिलीज किया गया था। इसके बाद गाना सबके साथ शेयर किया। सलमान ने ये गाना आज अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया और इसके 15 मिनट में इसे हजारों लाइक्स मिल चुके हैं।

ये भी पढ़ें :-मायावती का बीजेपी पर हमला, कहा – हद से ज्यादा हो चुके हैं अहंकारी पीएम मोदी 

फिल्म ‘भारत’ इस साल ईद के मौके पर होगी रिलीज , सलमान 22 से 72 साल के उम्र के शख्स के किरदार में नजर आएंगे

बता दें कि सलमान की ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सलमान 22 से 72 साल के उम्र के शख्स के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इनके करीब-करीब हर किरदार से पर्दा उठ चुका है। इसमें सलमान पांच अलग-अलग लुक्स में नजर आ रहे हैं। फिल्म में उनकी जवानी से लेकर बुढ़ापे तक की कहानी है। इसके साथ ही भारत के विभाजन और इसके राजनीतिक इतिहास की कुछ झलक भी देखने को मिली है। इस फिल्म में सलमान ने सर्कस के स्टंटमैन से लेकर नेवी अफसर तक का किरदार निभाया है। जाहिर तौर पर ऑडिएंस को सलमान का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है, लेकिन कटरीना भी कुछ कम नहीं।

Exit mobile version