Site icon News Ganj

करोड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल भारत का नाम, जानें पांचवें दिन का रिकार्ड

इंटरटेनमेंट डेस्क। सलमान खान की फिल्म भारत बॉक्स ऑफिस पर डटी रही। इस फिल्म ने अब सलमान खान की ही दबंग सीरीज की दोनों फिल्मों के साथ-साथ बॉडीगार्ड और रेडी की कमाई के रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए हैं। भारत ने रिलीज के दिन से लेकर रविवार तक 150 करोड़ 10 लाख की कमाई करके अपना नाम 150 करोड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल करा लिया।

ये भी पढ़ें :-युवराज के अंतराष्ट्रीय संन्यास के बाद बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन आने शुरू 

आपको बता दें सलमान खान, कटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी स्टारर फिल्म भारत ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 27 करोड़ 90 लाख रुपए की कमाई की। फिल्म की कुल कमाई अब 150 करोड़ 10 लाख रुपए हो चुकी है। ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में भारत, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के ठीक नीचे 20वें नंबर पर आ गई है।

ये भी पढ़ें :-परिवार और दोस्तों के साथ सोनम कपूर ने मनाया बर्थडे 

जानकारी के मुताबिक 2011 में रिलीज हुई फिल्म बॉडीगार्ड ने 148 करोड़ 17 लाख रुपए, 2012 में रिलीज हुई दबंग 2 ने 147 करोड़ 50 लाख रुपए, 2010 में रिलीज हुई दबंग ने 140 करोड़ 25 लाख रुपए, 2011 में रिलीज हुई रेडी ने 119 करोड़ 82 लाख रुपए और 2017 में रिलीज हुई ट्यूबलाइट ने 117 करोड़ रुपए कमाए थे।

Exit mobile version