नई दिल्ली: साइना नेहवाल (Saina Nehwal) के कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में अपने खिताब का बचाव करने की संभावना कम दिखाई दें रही है। साइना नेहवाल ने कॉमनवेल्थ और एशियाई खेलों (Asian games) के चयन ट्रायल में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया है। बर्मिंघम (Birmingham) में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स और हांगझोउ (Hangzhou) में होने वाले एशियाई खेलों के चयन ट्रायल 15 से 20 अप्रैल के बीच होंगे।
2 बार कॉमनवेल्थ चैंपियन साइना ने भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) को ट्रायल में हिस्सा नहीं लेने का बड़ा फैसला लिया है। बीएआई के सूत्र ने मीडिया को बताया कि लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना ने बीएआई को पत्र लिखकर अपने फैसले के बारे में बताया। कॉमनवेल्थ, एशियाई और उबेर कप की टीम के चयन के लिए यह एकमात्र टूर्नामेंट है।
23वें स्थान पर खिसक गई है साइना नेहवाल
कॉमनवेल्थ गेम्स की टीम में 10 सदस्य होंगे, जिसमें समान संख्या में मैंस और वीमंस खिलाड़ी होंग। जबकि एशियाई खेलों और थॉमस और उबेर कप के दल में 20 सदस्य होंगे, जिसमें 10 मैंस और 10 वीमंस खिलाड़ी होंगी।