- कोरोना पॉजिटिव हुए सचिन तेंदुलकर
- घर के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव
- शनिवार सुबह ट्वीट कर खुद दी जानकारी
- हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेले थे
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 27, 2021
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में लिया था भाग
महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के सबसे अधिक मामले
सचिन (Sachin Tendulkar) के गृहराज्य महाराष्ट्र में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। बीते 24 घंटे में ही सूबे में 36 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,37,735 हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राजधानी मुंबई में दिनभर में संक्रमण के 5,515 नए मामले सामने आए। राज्य में 17,019 और लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 23,00,056 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,82,451 है।
28 मार्च से नाइट कर्फ्यू
राज्य सरकार ने संक्रमण की कड़ी तोड़ने के उद्देश्य से 28 मार्च से रात में कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संभागीय आयुक्तों, जिला कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और मेडिकल कॉलेज के डीन के साथ राज्य में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की। बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से अस्पतालों में पर्याप्त बिस्तर और दवाइयों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए कहा है।