Site icon News Ganj

 एटा में फर्जी मतदान को लेकर बवाल, बूथ लूटने का प्रयास

Etah

Etah

एटा। पंचायत चुनाव (up panchayat elections) के दूसरे चरण में लखनऊ समेत 20 जिलों में वोटिंग जारी है।

एटा में दो जगह बवाल हुआ है। एटा के जैथरा ब्लाक के गांव कुकरया रतनपुर में कुछ लोगों ने बूथ लूटने का प्रयास किया। वहीं एटा के ही जैथरा ब्लाक के नगला बली में मतदान केंद्र पर बवाल हो गया। फर्जी मतदान को लेकर दो प्रत्याशी पक्ष भिड़ गए। जमकर पथराव हुआ।

अमरोहा में भी फर्जी वोटिंग को लेकर बवाल हुआ है। वहीं चित्रकूट में पुलिस पर मतदाताओं की पिटाई का आरोप लगा है।

चित्रकूट में 3 बजे तक 43.37 प्रतिशत मतदान

चित्रकूट जिले में दोपहर 3 बजे तक 43.37 प्रतिशत मतदान हुआ।

कन्नौज: बीडीसी के एक गड्डी मतपत्र गायब 

कन्नौज जिले के ददौरा खुर्द मतदान केंद्र पर बीडीसी के एक गड्डी मतपत्र गायब हो गए। मतदाताओं ने पीठासीन अधिकारी पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया। जिसे लेकर बूथ पर हंगामा शुरू हो गया। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा।

इटावा : बैलेट पेपर में प्रत्याशी का सिंबल नहीं होने पर रूका मतदान 

इटावा के भरथना में पंचायत सदस्य के बैलेट पेपर में एक प्रत्याशी का सिंबल नहीं होने पर सवा घंटे मतदान रुका रहा। प्रत्याशी ने आपत्ति दर्ज कराई। जिस पर पीठासीन अधिकारी द्वारा उच्चाधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया। एसडीएम नमृता सिंह भी मौके पर पहुंचीं। जिसके बाद दूसरे बैलेट पेपर आने पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो सकी।

अमरोहा में दोपहर एक बजे तक 43.22 प्रतिशत मतदान

अमरोहा में दोपहर एक बजे तक 43.22 प्रतिशत मतदान हुआ है। राजधानी लखनऊ में दोपहर एक बजे तक 37.21 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

Exit mobile version