अलवर: राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी कस्बे में एक्सिस बैंक (Axis Bank) में बदमाश ने दिनदहाड़े डाका (Robbery) डाल दिया। डकैतों ने करीब सुबह 9.30 बजे हथियारों की नोक पर 70 से 80 लाख रुपये और सोना लूटकर फरार हो गये। घटना की खबर लगते ही छानबीन करते हुए पुलिस ने पुरे शहर में नाकाबंदी कर दी है। लुटेरे पुलिस की गिरफ्त से दूर है। जिलेभर में पुलिस वाहनों की चैकिंग अभियान शुरू कर दिया है। बैंक और उसके आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगलने में जुटी है।
पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर करीब 70-80 लाख रुपये से अधिक नकदी (Robbery) ले गये हैं। लुटेरे कितना गोल्ड ले गये हैं इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। लॉकर में रखा गोल्ड का बॉक्स भी ले गये।
मोटोरोला ने लॉन्च किया कम कीमत वाला Moto G42