Site icon News Ganj

रिया ने घर के बाहर जमा मीडियाकर्मियों की भीड़ से बताया खुद को खतरा, मुंबई पुलिस से मांगी सुरक्षा

Riya Chakraborty for seven consecutive hours

CBI quizzes Riya Chakraborty for seven consecutive hours

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ने अपनी जान को खतरा बताया है। रिया ने कहा है कि उनके घर के बाहर जमा मीडिया और अन्य लोगों की भीड़ से उन्हें और उनके परिवार को खतरा है। रिया ने साथ ही कहा कि इस स्थिति में वह जांच एजेंसियों के साथ सहयोग के लिए अपने घर से बाहर भी नहीं जा पा रही हैं। रिया की मांग के बाद उन्हें मुंबई पुलिस की ओर से सुरक्षा दी गई है।

सुशांत की मौत के मामले में बहन श्वेता ने की रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी की मांग

रिया चक्रवर्ती ने आज अपने इंस्टाग्राम पर दो अलग-अलग वीडियो शेयर किए। पहले वीडियो में उन्होंने अपने घर के बाहर जमा मीडियाकर्मियों की भीड़ को दिखाते हुए कहा कि उनके परिवार को कहीं भी जाने नहीं दिया जा रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि सफेद कमीज और टोपी पहने एक शख्स को मीडिया ने घेरा हुआ है। रिया ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि वह उनके पिता हैं। उन्होंने लिखा, “मेरे पिता घर लौट रहे थे तभी मीडिया के लोगों ने उन्हें घेर लिया है। मुंबई पुलिस हमें सुरक्षा दें ताकि हम जांच में सहयोग करें”

रिया ने इसके बाद एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनकी बिल्डिंग का वॉचमैन नजर आ रहा है। वॉचमैन का नाम राम बताया जा रहा है। वीडियो में राम कहता नजर आ रहा है कि मीडियावालों ने उसे पीटा है। राम ने बताया कि मीडियावाले घर में घुसने की धमकी दे रहे हैं।

फेम डांसर और एक्टर पुनीत पाठक ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से की सगाई

इस पोस्ट को शेयर कर रिया चक्रवर्ती ने लिखा, ”राम मेरे बिल्डिंग का पिछले 10 साल से वॉचमैन है। उसे मीडियावालों की तरफ से पीटा गया है। मीडिया वाले मेरी बिल्डिंग कंपाउंट के अंदर घुस आए जिससे मेरे पिता और सिक्योरिटी गार्ड को तकलीफ पहुंची है। क्या यह गुनाह नहीं है? इसका जिम्मेदार कौन होगा?”

वहीं जानकारी के मुताबिक, ईडी ने मुंबई पुलिस को रिया चक्रवर्ती के पिता की सुरक्षा में तैनात होने के लिए कहा, ताकि वे बिना किसी परेशानी पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर आ सकें और इस केस में सहयोग कर सकें। इसके बाद मुंबई पुलिस की एक टीम उनके घर के बाहर पहुंच गई है। वहीं रिया की सुरक्षा के लिए भी एक कांस्टेबल उपलब्ध कराया गया है।

Exit mobile version