Site icon News Ganj

पिता ऋषि कपूर के जन्मदिन पर रिद्धिमा ने लिखी भावुक होकर यह पोस्ट

Riddhima emotional post on Rishi Kapoor's birthday

Riddhima emotional post on Rishi Kapoor's birthday

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को निधन हो गया था और आज के दिन यानी 4 सितंबर का जन्मदिन होता है। इस मौके पर बेटी रिद्धिमा कपूर ने पिता ऋषि की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की और इसके साथ ही उन्होंने एक भावुक कर देना वाला पोस्ट लिखा है। इन तस्वीरों में रिद्धिमा, पिता ऋषि और मां नीतू सिंह के साथ नजर आ रही हैं। इसके साथ ही रिद्धिमा ने अपनी बचपन की भी फोटो साझा की है।

दिलीप कुमार को नहीं मिली दोनों भाइयो के निधन की ख़बर, जाने यह वजह  

रिद्धिमा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ”पापा, कहते थे कि जब आप किसी ऐसे शख्स को खो देते हैं जिसके बिना आप नहीं रह सकते तो आपका दिल बुरी तरह टूट जाता है। लेकिन मैं जानती हूं कि आप इस टूटे दिल में रहते हैं और हमेशा रहेंगे। मैं जानती हूं कि आप हमें देख रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम उसी वैल्यू सिस्टम के साथ रह रहे हैं जो आपने हमें दिया।”

घर पर आसान तरीके से बनाए रेड वेलवेट केक, देखें यह रेसिपी

”आपने मुझे दया का तोहफा दिया। मुझे रिश्तों की अहमियत सिखाई और मुझे वो इंसान बनाया जो मैं आज हूं। मैं हर दिन आपको याद करती हूं और हमेशा आपसे प्यार करूंगी। हैप्पी बर्थडे पापा।”

Exit mobile version