Site icon News Ganj

क्या आपके रिश्तों में आ गया है ठहराव? ट्राई करें ये टिप्स

लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ रहने के बावजूद कभी-कभी रिश्ते (relationship) में बोरियत महसूस होने लगती है। इसका मतलब ये नहीं है कि अब हम अपने पार्टनर के साथ रहना नहीं चाहते हैं। दरअसल भागदौड़ भरी जिंदगी के चलते रिश्तों (relationship) में एक ठहराव-सा आ जाता है जो आपके रिश्ते (relationship) की नींव को कमजोर करता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से रिश्ते में आई उदासीनता को दूर कर सकते हैं।

खुलकर करें तारीफ

कभी-कभी हम अपने काम को लेकर इतने व्यस्त हो जाते हैं कि पार्टनर की अच्छाइयां भी हमें नजर नहीं आती है। लेकिन ऐसा करने से बचें। बेहतर होगा कि आप अपने पार्टनर के लिए टाइम निकाले, उनकी तारीफ करें, उन्हें बताएं कि वह कितने खूसबरत और अच्छे इंसान हैं।

ताजा करें पुरानी यादें

कई बार अपने काम को अधिक तवज्जों देने के चलते हम यह भूल जाते हैं कि एक समय ऐसा भी था जब हम अपने पार्टनर के दीवाने हुआ करते थे। इसलिए एक-दूसरे को अपने पुराने पलों की याद दिलाएं। एक-दूसरे की पुरानी तस्वीरें देखें ,पुराने गिफ्टस याद करें।

एक साथ खाएं खाना

अधिक काम की वजह से हम अपने पार्टनर के साथ खाना, खाना कम कर देते हैं। लेकिन ऐसा करने से बचें। क्योंकि ऐसे में रिश्ते कमजोर होने लगते हैं। इसलिए कोशिश करें कि हर रोज आप दोनों साथ में ही खाना खाएं। इसके अलावा आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर किचन में कोई स्पेशल डिश बनाने में मदद कर सकते हैं।

Exit mobile version