Site icon News Ganj

भीषण गर्मी से आज मिलेगी राहत! झमाझम बारिश के आसार

Rain

Rain

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) सहित कई शहरो में भीषण गर्मी से लोग परेशान हो गए है। उमस झेल रहे राजधानीवासियों को सोमवार से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। मंगलवार से बेहतरीन मॉनसून का इंतजार खत्म होने की उम्मीद है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार से बादलों की आवाजाही से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी, मंगलवार को बारिश (Rain) होगी। मौसम विभाग के मुताबिक सोनभद्र में ठिठका मॉनसून अब स्थानीय कारकों की वजह से सक्रिय होगा। बुधवार से मॉनसून जोर पकड़ेगा और भारी बारिश (Rain) का अनुमान लगाया गया है।

आंचलिक मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक मॉनसून का आगमन मंगलवार को हल्की या माध्यम बारिश से होगी। इसके बाद दूसरे दिन यानी बुधवार को तेज बारिश के आसार बनते दिख रहे हैं। मॉनसूनी बारिश का यह सिलसिला 30 जून तक चलेगा। इसके बाद कही बादलों की आवाजाही के बीच हल्की या माध्यम बारिश होती रहेगी।

सिडबी के ऋण और अग्रिम में 29 फीसदी का इजाफा

IMD के मुताबिक सोमवार को लखनऊ के तापमान में कोई गिरावट नहीं होगी। हालांकि दोपहर बाद आसमान में बदली छाने की वजह से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।

रामपुर और आजमगढ़ में सपा की हार, निरहुआ की जीत पक्की लेकिन…

Exit mobile version